लोकसभा चुनाव, भारत न्याय यात्रा की तैयारी…कांग्रेस की अहम बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति, सीटों के बंटवारे और 14 जनवरी से शुरू हो रही राहुल गांधी के नेतृत्व वाली मणिपुर से महाराष्ट्र तक की भारत न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए देश भर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने बृहस्पतिवार को यहां बैठक की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी महासचिवों, राज्यों के प्रभारियों, राज्य इकाइयों के प्रमुखों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई. इस दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें
खरगे द्वारा दिसंबर में पार्टी संगठन में फेरबदल किए जाने के बाद नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों की यह पहली बैठक है. बैठक से पहले, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अन्य दलों के साथ सीट बंटवारे पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस की आंतरिक समिति की दो बैठकें आयोजित की गईं. उन्होंने कहा, ‘‘समिति अब अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को सौंपेगी. हम ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करने और सीटों के बंटवारे के मुद्दों को हल करने की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए फिर से बैठक करेंगे.”
कांग्रेस 10 साल से केंद्र की सत्ता से बाहर है और अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने और उसे सत्ता से बाहर करने के प्रयास में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ यानी ‘इंडिया’ गठबंधन पर भरोसा कर रही है. पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं और राज्यों में चुनावी तैयारियों पर चर्चा की है.
सितंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच आयोजित ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दूसरे संस्करण के रूप में ‘भारत न्याय यात्रा’ 14 जनवरी से 20 मार्च के बीच इंफाल से मुंबई तक आयोजित की जाएगी. भारत के पूर्व से पश्चिम तक की इस यात्रा के जरिए कांग्रेस अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लोगों तक पहुंचने और उनसे जुड़ने का प्रयास करेगी.
इसे भी पढ़ें:-