राष्ट्रपति का अभिभाषण Live: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और जीते हुए सांसदों को दी बधाई

संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति का अभिभाषण Live
नई दिल्ली:
President Droupadi Murmu Speech Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण की शुरुआत में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और चुने हुए सांसदों और देशवासियों को बधाई दी.
मैं 18वीं लोक सभा के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. आप सभी यहां मतदाताओं का भरोसा जीतकर आए हैं. देश सेवा और जन सेवा का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है.
ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. करीब 64 करोड़ मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ अपना कर्तव्य निभाया है. इस बार भी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. इस चुनाव की बहुत सुखद तस्वीर जम्मू-कश्मीर से भी सामने आईं. कश्मीर घाटी में वोटिंग के अनेक दशकों के रिकॉर्ड टूट गए.
जनता को मेरी सरकार पर भरोसा है. मेरी सरकार को निरंतरता में विश्वास है. हमें विकसित भारत के संपल्प में भरोसा है.