बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका छोड़ा, दे सकती हैं इस्तीफा

ढाका:
Bangladesh Protest: बांग्लादेश में बढ़ते हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका छोड़ दिया है. एएफपी की खबर के मुताबिक, शेख हसीना जल्द प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकती हैं. दरअसल, बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा है. प्रदर्शनकारी अब शेख हसीना से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. ऐसे में शेख हसीना सरकार और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं. दोनों के बीच टकराव में अब तक 98 लोगों की जान चली गई है और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं. मारे गए लोगों में कई पुलिसकर्मी भी हैं, जिन पर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फूट रहा है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थानों, पुलिस चौकियों, सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालयों और उनके नेताओं के आवासों पर हमला किया तथा कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही सरकारी एजेंसियों ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’, ‘मैसेंजर’, ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘इंस्टाग्राम’ को बंद करने का आदेश दिया है. इधर, बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने भी साफ कर दिया है कि वह प्रदर्शनकारियों पर गोलियां नहीं चलाएंगे.