देश

प्रियांक खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दिया अभद्र बयान

प्रियांक खरगे ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना


नई दिल्ली:

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह का डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिया बयान खासी चर्चाओं में रहा. अमित शाह के उस बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर रहा और इसी वजह से शीतकालीन सत्र के आखिरी दिनों में सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई. बाद में लोकसभा और राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. संसद सत्र के खत्म होने के बाद भी विपक्ष अमित शाह के उस बयान को लेकर उनपर निशाना साधते दिख रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने अमित शाह के उस बयान को लेकर पलटवार किया है. अपने बयान में प्रियांक खरगे ने अमित शाह को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

प्रियांक खरगे ने क्या कुछ कहा

प्रियांक खरगे ने इस मुद्दे पर कहा कि मैं आपको बहुत ही खास बात बता दूं. मुझे नहीं पता कि अगर मैं भगवान का नाम 100 या 1000 बार जपूंगा तो मुझे अगले 7 जन्मों के लिए स्वर्ग मिलेगा या नहीं. पर मुझे पता है कि अगर मैं अंबेडकर का नाम जपूंगा तो इसी जन्म में मुझे राजनीतिक,आर्थिक और सामाजिक रूप से स्वतंत्र जीवन मिलेगा. हम अंबेडकर और संविधान का नाम जपेंगे. उनकी (बीजेपी) समस्या यह है कि उनकी विचारधारा में अंबेडकर या समानता नहीं है. उनका दृष्टिकोण है कि सामाजिक और आर्थिक समानता नहीं होनी चाहिए. जितना अधिक अंबेडकर और बसवन्ना की विचारधारा कम होगी, उतना ही आरएसएस की विचारधारा सिकुड़ेगी. इसी वजह से अमित शाह ने ऐसा बयान दिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

अमित शाह ने राज्यसभा में क्या कुछ कहा था 

आपको बता दें कि अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बहस के दौरान सदन को संबोधित किया था. इस दौरान अमित शाह ने कहा था कि बीआर अंबेडकर का नाम लेना अब एक “फैशन” बन गया है. अब यह एक फैशन हो गया है  – अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.

यह भी पढ़ें :-  चुनावी बॉन्ड पर सवालों को लेकर अमित शाह का जवाब - सांसदों के हिसाब से कांग्रेस को ज्यादा मिला चंदा



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button