देश

वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा ने नामांकन पत्र भरा, भाई राहुल गांधी और पति रॉबर्ट वाड्रा भी रहे मौजूद


नई दिल्ली:

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड से उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने नामांकन फाइल करने से पहले वायनाड में एक रोड शो का भी आयोजन किया था. इस दौरान उनके साथ उनके भाई और लोकसभा सांसद राहुल गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे. 

कांग्रेस महासचिव और वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले 35 सालों से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं. यह पहली बार है जब मैं आपके समर्थन की मांग अपने लिए कर रही हूं. यह एक बहुत ही अलग एहसास है. मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वायनाड से उम्मीदवार बनने का सौभाग्य दिया.”

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड सीट से इस्तीफे के बाद खाली सीट पर उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है. उनकी उम्मीदवारी पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने खुशी जताई है.


यह भी पढ़ें :-  The HindkeshariOpinion Poll: महंगाई, बेरोजगारी या आदिवासियों की समस्या... छत्तीसगढ़ में क्या-क्या हैं चुनावी मुद्दे?

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button