देश

महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू… ये हैं आज की बड़ी खबरें

1. नागपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प

औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के बीच नागपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. उपद्रवियों ने इस दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी. पथराव कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. पत्थरबाजी से कई पुलिस वाले भी घायल हुए. हिंसा में 9 लोग घायल हुए हैं.15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

2. नागपुर में कर्फ्यू लगाया गया

नागपुर में तनावपूर्ण हालात के चलते कर्फ्यू लगा दिया गया है. सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस शहर के कई इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि धारदार हथियार लेकर एक ग्रुप यहां आया था, सबने चेहरे छुपा रखे थे, उन्होंने ही हिंसा शुरू की.

3.सीएम ने की शांति की अपील

नागपुर हिंसा को लेकर सीएम फडणवीस ने सभी से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि हालात बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालात तनावपूर्ण है, हमारी नजर स्थिति पर बनी हुई है. पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएगी.

4.संभल में नहीं लगेगा नेजा मेला

संभल में लगने वाला नेजा मेला इस बार नहीं लगेगा. प्रशासन ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया है. एडिशनल एसपी ने नसीहत देते हुए कहा कि सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले की याद में कोई भी मेला नहीं लगना चाहिए. वो लुटेरा था और सच को छुपाया नहीं जा सकता. ‘किसी भी लुटेरे की याद में किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. 

5. मुजफ्फरनगर में हिंसा में 2 लोग गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर में एक मामूली सी कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. हिंसा में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं .पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.  पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. 

6. पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया. आतंकी सैफुल्लाह पाकिस्तान का रहने वाला था. उसके पास से एक राइफल, चार मैगजीन, और ग्रेनेड भी बरामद हुए. हंदवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुश्ताक चौधरी ने कहा, “आज सुबह एक इनपुट के आधार पर एसओजी हंदवाड़ा ने अभियान शुरू किया, जिसमें बाद में बाकी सुरक्षा बल भी शामिल हो गए। मुठभेड़ में सैफुल्लाह नामक एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया.”

7.बीजेपी संसद के बयान पर हंगामा

बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने संसद में कहा कि पीएम मोदी ही पूर्व जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे. कांग्रेस ने इसे लेकर कहा कि बीजेपी लगातार शिवाजी महाराज का अपमान कर रही है. इस बयान ने हद पार कर दी है. सांसद को तुरंत निलंबित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली महिला आयोग ने रश्मिका मंदाना डीप फेक वीडियो पर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

8. मोदी और न्यूजीलैंड के PM ने गुरुद्वारे में मत्था टेका

पीएम मोदी, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली के रकाब गंज साहिब पहुंचे. दोनों नेताओं ने गुरुद्वारे में मत्था टेका. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमने दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई. साथ ही कारोबार को बढ़ावा देने के लिए भी मिलकर काम करेंगे.

9. जमीन अधिग्रहण के नए नियम पर विचार

केंद्र सरकार जमीन अधिग्रहण के नए नियम पर विचार कर रही है. प्रस्ताव के मुताबिक अगर नेशनल हाइवे के निर्माण में 5 साल तक जमीन का इस्तेमाल नहीं हुआ तो उसे मूल मालिकों को लौटा दिया जाएगा. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम में संशोधन जल्द कैबिनेट और संसद से पास हो सकता है.

10. रन्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

गोल्ड स्मगलिंग केस में रन्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई 19 मार्च तक टल गई है. कोर्ट ने सुनवाई से पहले DRI को आपत्ति दाखिल करने का निर्देश दिया है. इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी. वहीं रन्या राव के पति की गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक भी और बढ़ा दी गई है.

11. द्वारका से पांच बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

गुजरात के द्वारका से पुलिस ने 5 बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. सभी महिलाएं बांग्लादेशी एजेंट की मदद से समुद्र के रास्ते गुजरात पहुंचीं. इन महिलाओं के पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और मोबाइल नंबर मिले हैं.

12. दिल्ली में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन

दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. बीजेपी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया है. एंटी रोमियो स्क्वाड ने देर रात दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का दौरा किया. पुलिस अधिकारियों ने मेट्रो में महिलाओं से भी बात की और कहा कि कहीं भी कोई गड़बड़ दिखे, तुरंत पुलिस को सूचना दें.

13.बदमाशों ने की बड़ी डकैती

दिल्ली के अशोक विहार के एक घर में बदमाशों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया. बदमाश बुजुर्ग दंपत्ति और हाउस हेल्प को बंधक बनाकर सोना, कैश और कार लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने डकैतों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है.

14. युवती के नाम के पोस्ट चिपकाए

मुजफ्फरनगर के एक गांव में सनकी युवक की करतूत ने एक लड़की की जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया. आरोपी ने पूरे गांव में लड़की के आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्टर चिपका दिए.. इन पोस्टरों के चलते लड़की का घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया. पीड़ित ने चेतावनी दी है कि अगर उसे इंसाफ न मिलो तो वो आत्मदाह कर लेगी

यह भी पढ़ें :-  'सत्येंद्र जैन के खिलाफ ED केस एक सियासी साजिश' : दिल्ली की AAP मंत्री आतिशी

15. देवरिया में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चली

यूपी के देवरिया में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चल रही है. इस दौरान एसडीएम दिशा श्रीवास्तव खुद भी ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण हटाते हुए दिखीं. इस अभियान के तहत अब तक 26 गांवों में 44 जगहों पर अतिक्रमण हटा दिया गया है.

16. गुंडा नवील हसन 6 महीने के लिए जिलाबदर

कानपुर के चकेरी इलाके में दहशत फैलाने वाले शातिर अपराधी नवील हसन उर्फ नवील गाजी को पुलिस ने सोमवार को 6 महीने के लिए जिलाबदर कर दिया. चकेरी पुलिस ने बैंड-बाजे के साथ नवील को उसके घर से गिरफ्तार किया और जिन इलाकों में उसकी दहशत थी, वहां जुलूस निकालते हुए उसे शहर से बाहर किया. नवील पर रंगदारी, मारपीट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

17. हाथरस के एक पुराने कॉलेज के प्रॉक्टर की तलाश में पुलिस

हाथरस में अश्लील वीडियो के मामले में कॉलेज के प्रॉक्टर की तलाश में पुलिस जुटी है. चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार के छात्राओं का यौन शोषण करते हुए 59 वीडियो वायरल हुए हैं. हालांकि किसी भी छात्रा ने अब तक पुलिस को शिकायत नहीं दी है. रजनीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 3 टीमें बनाई हैं.

18. कटिहार में बड़ा हादसा टल गया

बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा टल गया. 35 किसानों को मनिहारी ले जा रही नाव गंगा नदी में पलट गई. लेकिन राहत की बात रही कि सभी को सुरक्षित बचा लिया गया. राहत और बचाव कार्य में स्थानीय मछुआरों ने अहम भूमिका निभाई.

19. भुइया समाज के लोगों को घर में घुसने से रोक

झारखंड के हजारीबाग में दबंगों ने भुइया समाज के लोगों को उनके ही घर में घुसने से रोक दिया. जिन्होंने घर में घुसने की कोशिश की, उनके साथ मारपीट की गई. दबंगों के चलते 50 से ज्यादा लोग घर से बाहर रात बिताने को मजबूर हैं.

20. बिजली का खंबा गिरने से दो लोगों की मौत 

बेंगलुरु में एक बिजली का खंबा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसा बैयप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन के पास हो रहे सड़क निर्माण के दौरान हुआ. जेसीबी ने अचानक खंबे को टक्कर मार दी, जिससे वो महिलाओं के ऊपर गिर पड़ा.

21. केदारनाथ ट्रैक से बर्फ हटाने का काम शुरू

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ ट्रैक से बर्फ हटाने का काम शुरू हो चुका है. 50 मजदूरों की टीम टूटे हुए ग्लेशियर के टुकड़े हटाते हुए आगे बढ़ रही है .हालांकि खराब मौसम के चलते इस काम में कई दिक्कतें भी आ रही हैं.

यह भी पढ़ें :-  शरद पवार गुट के निशाने पर आए अजित पवार ने कहा: ‘आखिरी चुनाव’ वाले बयान की गलत व्याख्या की गई

22. कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या 17 हुई

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता गामिनी और उसके चार शावकों को छोड़ा गया है. इसके साथ ही खुले में घूमने वाले चीतों की संख्या अब 17 हो गई है. सैलानियों के लिए ये बड़ी खुश खबरी है. अधिकारी ने बताया कि गामिनी और उसके चार शावकों को जंगल में छोड़े जाने के बाद केएनपी में खुले में विचरण करने वाले चीतों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है, जबकि नौ चीते बाड़ों में हैं.

23. यूपी के सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर

यूपी सरकार अब सरकारी स्कूलों के जरिए प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देने की तैयारी में है. ग्रेटर नोएडा में सरकार ने एक स्मार्ट स्कूल बनाया है. इसमें स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधाए हैं. बच्चों को बैठने के लिए बेहतरीन बेंच उपलब्ध करवाई गई हैं. इसका उद्घाटन 19 मार्च को होगा.

24. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने की योगी से मुलाकात

आईपीएल की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. टीम ओनर संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत के साथ सभी खिलाड़ी सीएम योगी से मिले. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उम्मीद है आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.

25.अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आज पुतिन से करेंगे बात

यूक्रेन जंग समाप्त करने की कोशिशों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आज पुतिन से बात करेंगे. पत्रकारों से ट्रंप ने कहा कि हमने पिछले दो दिनों में इसे लेकर बहुत काम किया. इससे पहले ट्रंप ने सीजफायर को लेकर रूस पर बड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button