देश

"जनता का फैसला सिर माथे पर…" : MP-CG, राजस्थान और तेलंगाना के चुनावी नतीजों पर प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी.

नई दिल्ली:

आज आ रहे चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों में कांग्रेस को तीन राज्यों में बीजेपी से बड़ी हार का सामना करना पड़ रहा है. इन नतीजों पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “जनता का फैसला सिर माथे पर है.”

यह भी पढ़ें

प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, “तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है. यह प्रजाला तेलंगाना की जीत है. यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है. तेलंगाना की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद. कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है. राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष की भूमिका सौंपी है. जनता का फैसला सिर माथे पर. जय हिंद!”

वहीं राहुल गांधी ने कहा, “मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया. “

मध्य प्रदेश में बीजेपी भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है. वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वो कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर सरकार बना रही है.

यह भी पढ़ें :-  क्या महादेव ऐप के प्रमोटर ने CM भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए? ED करेगी जांच

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के संकल्प पत्र और कांग्रेस की गारंटी के बीच मुकाबला था और प्रधानमंत्री मोदी हर चुनावी सभा में मतदाताओं को भाजपा के संकल्प पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ के रूप में पेश कर रहे थे.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button