देश

पीलीभीत पहुंची पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस से मांगी मदद; जानिए 3 खालिस्तानी आतंकियों का कैसे हुआ एनकाउंटर


लखनऊ:

पीलीभीत (Pilibhit) के पूरनपुर क्षेत्र के बड़ी नहर के किनारे पंजाब के कुख्यात आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा कि पंजाब से तीनों आतंकी पूरनपुर में आकर छिप गए थे जिसकी सूचना रविवार को पंजाब पुलिस को लगी जिसके बाद पंजाब पुलिस रविवार को पीलीभीत पहुंची थी और पीलीभीत पुलिस से पूरे मामले को अवगत कराकर मदद मांगी थी. उधर जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने तत्काल जिले के सभी बॉर्डर को सील कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. 

एक ही बाइक से जा रहे थे तीनों आतंकी
जांच के दौरान पुलिस को तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जाते दिखे, पुलिस को तीनों को देखकर शक हुआ. शक के आधार पर पुलिस ने तीनों को रुकने का आदेश दिया, लेकिन तीनों भागने लगे. पुलिस ने संदिग्ध का पीछा किया तो वो पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पीलीभीत पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें तीनों तो कई गोलियां लगी. तीनों आतंकियों को सीएचसी पूरनपुर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. उधर आतंकियों से 2AK 47, 2 विदेशी पिस्टल,भारी मात्रा में कारतूस सहित एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल बताए जा रहे हैं.

एनकाउंटर की प्रमुख बातें

  • तीन की संख्या में आए थे खालिस्तानी आतंकी
  • पुलिस ने शक के आधार पर आतंकियों को रोका.
  • पुलिस पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आतंकियों को मार गिराया.
  •  इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस शामिल रही.
यह भी पढ़ें :-  Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव LIVE: 90 सीटों का रिजल्ट, FULL LIST

एसपी पीलीभीत अविनाश पांडे ने दी घटना की जानकारी
एसपी पीलीभीत अविनाश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले ही यह लोग आने की संभावना है क्योंकि एक दिन पहले पीलीभीत से एक चोरी हुई बाइक इनके पास बरामद हुई है. बताया जा रहा है पूरनपुर थाना क्षेत्र में जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं. फिलहाल इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं. इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस शामिल रही. फिलहाल तीनों की मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने तीनो को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-:

खालिस्तानी अलगाववादी की भारतीय राजदूत को धमकी ‘गंभीर’ मुद्दा, उम्मीद है एक्शन लेगा अमेरिका- MEA


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button