देश

'पुष्पा', पुलिस, पूछताछ… जरा समझिए, आखिर क्यों पिक्चर अभी बाकी है


नई दिल्‍ली:

Pushpa-2 Stampede: अभिनेता अल्‍लू अर्जुन (Allu Arjun) से हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने अभिनेता से सवाल किए. हालांकि इस पूछताछ के बावजूद पुलिस की ओर से अल्‍लू अर्जुन को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. सूत्रों का दावा है कि इस मामले में पुलिस संध्‍या थिएटर में 4 दिसंबर की भगदड़ की घटना को लेकर सीन रिक्रिएट करेगी. साथ ही अल्‍लू अर्जुन को अदालत से मिली जमानत को भी चुनौती देगी. 

पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अल्‍लू अर्जुन को एक बार फिर नोटिस देकर बुलवाया जाएगा और उन्‍हें संध्‍या  थिएटर ले जाया जाएगा, जहां पर पुलिस 4 दिसंबर की घटना के सीन को रिकिएट करेगी. 

कानूनी सलाह ले रही है पुलिस!

इसके साथ ही पुलिस सूत्रों का दावा है कि अल्‍लू अर्जुन की जमानत को भी चुनौती दी जाएगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसे लेकर कार्यवाही की जा रही है और कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है. 

बता दें कि अभिनेता से मंगलवार को पुलिस ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की. साथ ही पुलिस की ओर से कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर उन्‍हें पूछताछ के लिए भी दोबारा बुलाया जा सकता है. अल्‍लू अर्जुन सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, जहां पर दोपहर 2.45 बजे तक उनसे पूछताछ की गई. 

भगदड़ में महिला की मौत, बेटा घायल 

बता दें कि अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म ‘पुष्पा 2’ का हैदराबाद के संध्‍या थिएटर में प्रीमियर रखा गया था. इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें :-  अल्लू अर्जुन के घर पर टमाटर फेंके, की तोड़फोड़; नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन से जुड़ा भगदड़ मामला

इस घटना को लेकर अल्‍लू अर्जुन और उनकी टीम के साथ ही थिएटर प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने उन्‍हें आरोपी नंबर 11 के रूप में सूचीबद्ध किया है. 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद शहर की एक अदालत ने उन्‍हें 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्‍हें अंतरिम जमानत दे दी थी. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button