विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने जम्मू कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

श्रीनगर:
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. कांग्रेस के ये दोनों नेता इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की संभावना तलाशेंगे.
उन्होंने कहा कि बुधवार को दोनों नेताओं के लिए कोई आधिकारिक बैठक निर्धारित नहीं है. कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता बृहस्पतिवार को कश्मीर घाटी के 10 जिलों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर व्यापक चर्चा करेंगे. ये बैठकें सुबह 10 बजे शुरू होंगी जिसके बाद दोनों नेता (राहुल और खरगे) द्वारा यहां मीडिया से बातचीत करने की संभावना है.
श्रीनगर में बातचीत करने के बाद, राहुल और खरगे बृहस्पतिवार दोपहर जम्मू के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और क्षेत्र के 10 जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी से अपने दौरे के समय अनुच्छेद-370 और अनुच्छेद-35ए पर अपनी पार्टी (कांग्रेस) का रुख स्पष्ट करने को कहा.
उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेतृत्व की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि तीन परिवार, पिछले कई दशकों से जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद की चिंगारी भड़का रहे हैं. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरण में–18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे. मतगणना चार अक्टूबर को होगी.
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)