देश

INDIA गठबंधन में दरार की खबरों के बीच राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से की बात

नई दिल्ली:

इंडिया गठबंधन में दरार की खबरों के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की. इन दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है. उसकी जानकारी अभी बाहर नहीं आई है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी और नीतीश कुमार ने बुधवार को हुई इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर बात की. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया गया था. इस बैठक के बाद से ही नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें

दरअसल विपक्षी गठबंधन की 19 दिसंबर को हुई बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खरगे को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की पैरवी की थी. हालांकि, खरगे ने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद ही प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला किया जाएगा.

सूत्र ने The Hindkeshariको बताया कि नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ कई मुद्दों पर टकराव हुआ है. जिसमें से गठबंधन का नाम बदलकर ‘भारत’ करना भी शामिल था. इस प्रस्ताव को सोनिया गांधी ने खारिज कर दिया था .

इसके अलावा हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन से भी नीतीश कुमार खुश नहीं हैं. इस हार के चलते कांग्रेस का सहयोगी दलों के साथ सीट-बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा है. 

‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) विपक्षी दलों का गठबंधन है जिसका गठन वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) से मुकाबला करने के लिए हुआ है.

यह भी पढ़ें :-  Analysis: हरियाणा का CM बदलने से BJP को फायदा या कांग्रेस जीतेगी दांव? JJP और INLD किसे पहुंचाएंगे नुकसान

ये भी पढ़ें-“देश के लिए ऐतिहासिक दिन”, गृहमंत्री अमित शाह भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 परित होने पर

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button