देश

राहुल गांधी आज रायबरेली से भरेंगे पर्चा, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेता रहेंगे मौजूद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संग राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह इसकी आधिकारिक घोषणा की है. वहीं कांग्रेस ने अमेठी संसदीय क्षेत्र से किशोरी लाल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी रायबरेली सीट से अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. नामांकन के दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. अमेठी और रायबरेली उत्तर प्रदेश की इन दोनों लोकसभा सीटों पर लंबे समय से गांधी परिवार के सदस्य चुनाव लड़ते रहे हैं.

यह भी पढ़ें

राजनीतिक हलकों में इन सीटों को गांधी-नेहरू परिवार के गढ़ के रूप में भी देखा जाता है. हालांकि, इस बार कांग्रेस ने अमेठी संसदीय सीट से गैर-गांधी परिवार वाले व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी सीट से चुनाव लड़े थे. लेकिन उन्हें भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे, जहां से जीत हासिल कर वह संसद पहुंचे. राहुल गांधी ने इस बार भी वायनाड से चुनाव लड़ा है.

साल 2019 में सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद चुनी गई थीं. इस बार स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा है. सोनिया गांधी राज्यसभा के जरिए संसद पहुंची हैं. ऐसे में सोनिया गांधी द्वारा खाली की गई सीट पर राहुल चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं अमेठी सीट से उम्मीदवार बनाए गए किशोरी लाल शर्मा को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है. खास बात यह है कि किशोरी लाल शर्मा सोनिया गांधी के रायबरेली से सांसद रहते हुए, इस सीट पर सांसद प्रतिनिधि के रूप में काम करते आए हैं.

यह भी पढ़ें :-  चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, अब क्या होगा?

रायबरेली और अमेठी में 20 मई को मतदान होना है. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की रायबरेली और शर्मा के अमेठी सीट पर नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं भाजपा ने अमेठी से एक बार फिर स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. दूसरी ओर रायबरेली सीट से भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह मैदान में हैं. वह साल 2019 में भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उन्हें सोनिया गांधी ने बड़े अतंर से हराया था.

ये भी पढ़ें : प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी के परिवारवाद वाले आरोप की वजह से चुनाव लड़ने से किया परहेज : सूत्र

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र के रायगढ़ में शिवसेना (UBT) नेता सुषमा अंधारे को सभा में ले जाने से पहले ही हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button