देश

सपा नेता के बंगले के बाहर बारिश का पानी, स्टाफ की गोद में कार तक पहुंचे, देखें VIDEO


नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में आज मॉनसून की पहली बारिश (Delhi NCR Rain) के बाद ही जगह-जगह पानी भर गया. दिल्ली के पॉश लोदी एस्टेट से लेकर संगम विहार जैसे इलाकों तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. लोधी एस्टेट वह इलाका है, जहां पर वीवीआईपी रहते हैं. बारिश की वजह से समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव (SP MP Ramgopal Yadav) के बंगले के बाहर भी करीब-करीब घुटनों तक पानी जमा भरा हुआ है. दूसरी तरफ संसद सत्र चल रहा है. उनको देखकर लग रहा था कि वह संसद भवन जाने की तैयारी में थे. लेकिन इसके लिए सपा नेता को संसद पहुंचने के लिए अपने आवास से निकलकर कार तक जाना था, लेकिन पानी की वजह से वह वहां तक जाना संभव ही नहीं था.

सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली जैकेट पहने सपा नेता ने अपना पायजामा पैरों पर ऊपर चढ़ाया और जैसे-तैसे अपने घर के बाहर तो निकल आए लेकिन कश्मकश ये कि आखिर कार तक जाएं कैसे. राम गोपाल यादव को उनकी कार तक पहुंचाने में वहां मौजूद उनके स्टाफ ने काफी मदद की. एक शख्स ने उनका बैग पकड़ा. दो लोगों ने उनको पकड़कर बाउंड्री पार करवाई. लेकिन वहां भी आलम ये था कि पानी बहुत ज्यादा भरा हुआ था. इसके बाद दो लोगों ने नेताजी को उठाकर उनकी गाड़ी तक पहुंचाया. तब जाकर नेताजी वहां से बाहर निकल सके.

यह भी पढ़ें :-  भोपाल सेंट्रल जेल में मिला चीनी ड्रोन, सुरक्षा पर उठे सवाल

इस दौरान सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि इस बार तो बारिश काफी देर से हुई है. लेकिन नाले फिर भी साफ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि NDMC तैयार नहीं रहता है. 

बता दें कि दिल्ली में तड़के 3 बजे से ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जो करीब 6.30 बजे तक जारी रही. उसके बाद भी हल्की बूंदाबांदी होती रही.

Latest and Breaking News on NDTV

लगातार हुई मूसलाधार बारिश की वजह से राजधानी के ज्यादातर इलाकों में इतना पानी भर गया कि इंसान तो क्या गाड़ियों का निकल पाना भी संभव नहीं था. कई लोगों के वाहन तो पानी में फंसकर बंद हो गए. जिसके बाद लोगों को गंदे पानी में उतकर धक्का लगाना पड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV

नोएडा हो या गुरुग्राम हर जगह पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं बारिश और जलभराव की वजह से दिल्ली और गुरुग्राम में लंबा जाम लगा हुआ है. लोगों को एक जगह से दूसरी जगह तक जाने में घंटों लग रहे हैं. सड़कों पर गाड़ियां मानों रेंग-रंगकर चल रही हैं. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button