MNS और बीजेपी में गठबंधन को लेकर चर्चा, कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राज ठाकरे
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र की राजनीति जल्द ही नया मोड़ ले सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS), बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है. इसको लेकर कुछ ही देर में राज ठाकरे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं. इसी के चलते हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आशीष शेलार से मुलाकात की है.
यह भी पढ़ें
आशीष शेलार से मुलाकात के बाद ही राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की है. इस वजह से अटकले लगाई जा रही हैं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज ठाकरे बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि राज ठाकरे और आशीष शेलार के बीच ये बैठक दिल्ली में हुई है.
बता दें कि राज्य में 48 लोकसभा सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश के बाद दूसरी सबसे अधिक सीटें हैं. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा क्षेत्र हैं. महाराष्ट्र में मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिंदे सेना, बीजेपी और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार है.
हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि राज ठाकरे बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे कि नहीं.