देश

मुंबई के छत्रपति शिवाजी पार्क में राज ठाकरे की रैली आज, NDA में शामिल होने का कर सकते हैं ऐलान

फाइल फोटो

गुड़ी पड़वा के मौके पर आज मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी पार्क में राज ठाकरे की बड़ी रैली (Raj Thackeray Rally) होने जा रही है. इस रैली में राज ठाकरे NDA में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं. गुड़ी पड़वा के मौके पर आज एमएनएस (MNS) की बड़ी रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में होगी.  कुछ दिन पहले ही राज ठाकरे ने दिल्ली आकर अमित शाह से मुलाक़ात की थी. राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने भी कहा है कि अगर राज ठाकरे एनडीए में शामिल होते हैं तो उनके लिए रेड कार्पेट बिछाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता राज ठाकरे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात इस बात का संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन को मजबूत करने के लिए राज ठाकरे के साथ गठबंधन की इच्छुक है. ठाकरे सोमवार को यहां पहुंचे और जब वह शाह से मिले तब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे भी मौजूद थे. अगर गठबंधन हो जाता है तो मनसे को मुंबई में एक सीट दी जा सकती है जहां उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना के गुट का कुछ प्रभाव है.

जब शिवसेना एकजुट थी तब राज ठाकरे ने इससे नाता तोड़ लिया था. बाद में शिवसेना की अगुवाई उद्धव ठाकरे ने की. राज ठाकरे के अच्छा वक्ता होने के बावजूद उनकी मनसे खासा प्रभाव नहीं डाल सकी. राज ठाकरे की ओर से उत्तर भारतीयों को लेकर अतीत में दिए गए विवादित बयानों की भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी.

यह भी पढ़ें :-  "राहुल गांधी 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान होने के बाद अमेठी आएंगे" : स्मृति ईरानी

ये भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग ऑफिस के बाहर टीएमसी का धरना जारी, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें : ड्रग्स तस्करी मामले में ED ने चेन्नई में जफर सादिक के ठिकानों पर की छापेमारी

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button