देश

राजस्थान : भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, महिला शिक्षक भर्ती में अब से 50 % आरक्षण


जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का बड़ा फैसला लिया है. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को अब तक 30 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है. इस फैसले को लागू करने के लिए राज्य सरकार को राजस्थान पंचायती राज अधिनियम में संशोधन करना होगा. सीएम भजनलाल शर्मा ने इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.

राजस्थान के शिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड टीचर के 29,272 पोस्ट खाली हैं. इसकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है. जल्द ही अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचरों की भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके तहत प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर के खाली पोस्ट को भरा जाएगा.

सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके साथ ही महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अपनी पार्टी के संकल्प-पत्र में किए गए एक और महत्वपूर्ण वादे को पूरा कर दिया है. इस फैसले के लागू होने के बाद राज्य में महिलाओं को रोजगार के ज्यादा मौके मिलेंगे. वो आत्मनिर्भर बनकर सशक्त बन सकेंगी.

सीएम बनते ही भजनलाल ने चुनावी घोषणाओं को पूरा करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया था. सरकार बनने के एक महीने बाद ही उन्होंने विधानसभा में 4 बड़े ऐलान किए थे. इसमें किसानों की सम्मान निधि बढ़ाने, नीतिगत दस्तावेज, जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा देने जैसे ऐलान शामिल थे. 

NEET परीक्षा का विरोध कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर कोटा पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें :-  23 साल पुराने मामले में AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के आदेश, कोर्ट ने पुलिस से कहा- 28 अगस्त को करें पेश

Rajasthan: जल जीवन मिशन घोटाले मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, PHED ठेकेदार को किया गिरफ्तार

Rajasthan- चंबल के बांधों को मरम्मत की दरकार, 44.26 करोड़ का टेंडर पास, फिर क्यों शुरू नहीं हुआ काम?


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button