देश

ममता बनर्जी के बयान पर रामगोपाल यादव बोले – राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के नेता नहीं


लखनऊ:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के विपक्ष के इंडिया गठबंधन का प्रमुख बनाए जाने की इच्छा जताने पर समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस किसी भी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि, यह कोई भी कह सकता है कि अभी राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के नेता नहीं हैं.  

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि, राहुल गांधी तो अभी इंडिया गठबंधन के नेता नहीं हैं, यह कोई भी कह सकता है. राजनीति में कोई साधु संत तो बनकर आता नहीं है, सब पद चाहते हैं. संभवत: उन्होंने (ममता) इसलिए कहा होगा कि चाहे लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव हो कांग्रेस कहीं भी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. 

उन्होंने कहा कि, लोकसभा के चुनाव में हिमाचल प्रदेश में चार की चार सीट हार गए जबकि वहां इनकी सरकार है. इनकी सरकार कर्नाटक में भी है, वहां भी आधी सीटें हार गए. मध्यप्रदेश ओर छत्तीसगढ़ में एक सीट नहीं जीते. अगर वहां भी ठीक परफॉर्मेंस हो जाता तो आज मोदी प्रधानमंत्री होते ही नहीं. 

उन्होंने कहा कि, संभवत: लोगों में चर्चा रहती है कि हो सकता है कि नेतृत्व में परिवर्तन किया जाए लेकिन मैं इन सब पचड़ों में पड़ता नहीं. इंडिया गठबंधन है, ठीक है और रहना चाहिए. बिना गठबंधन के इन तिगड़मी लोगों को हराया नहीं जा सकता.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर हाल ही में की गई एक टिप्पणी पर गठबंधन के अंदर जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई है. ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए इंडिया गठबंधन के नेतृत्व और इसमें समन्वय को लेकर निराशा जताई थी. 

यह भी पढ़ें :-  "भारत में रोजाना 90 रेप" : ममता बनर्जी ने PM मोदी से की सख्त कानून बनाने की मांग

ममता बनर्जी ने कहा था कि, “मैंने इंडिया गठबंधन गठित किया था, अब इसको मैनेज करने का काम मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर है. अगर वे शो नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस इतना ही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है.”

जब ममता से पूछा गया कि उन्होंने स्वयं गठबंधन का कार्यभार क्यों नहीं संभाला, तो उन्होंने कहा, “यदि मुझे अवसर दिया गया तो मैं इसका सुचारू संचालन सुनिश्चित करूंगी. मैं पश्चिम बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं.”

यह भी पढ़ें-

ममता बनर्जी करेंगी INDIA गठबंधन का नेतृत्व? कांग्रेस सतर्क, समाजवादी पार्टी का समर्थन

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में दिखी INDIA की ताकत, राहुल- ममता समेत पहुंचे ये 10 नेता


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button