देश
राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह : स्पाइसजेट दिल्ली से अयोध्या के लिए संचालित करेगी विशेष उड़ान

एयरलाइन 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए विशेष उड़ान संचालन संचालित करेगी. (फाइल)
खास बातें
- स्पाइसजेट 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के बीच विशेष उड़ान संचालित करेगी
- विशेष उड़ान डेढ़ बजे रवाना होगी और दोपहर तीन बजे तक अयोध्या पहुंचेगी
- 22 को विमान पांच बजे वापस उड़ान भरेगा और शाम साढ़े छह बजे दिल्ली पहुंचेगा
नई दिल्ली:
एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) में शामिल होने वाले लोगों के लिए 21 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या के बीच एक विशेष उड़ान संचालित करेगी. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी. अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया था.