देश

पांच सौ वर्षों के इंतजार के बाद बन रहा है राम मंदिर, इस पर टिप्पणी करना बंद करे विपक्षी: अनुराग ठाकुर

ठाकुर ने अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भाजपा द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर परिसर की साफ-सफाई में हिस्सा लिया. विपक्षी दलों के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह को एक राजनीतिक आयोजन में बदल दिया है, ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ लोग मंदिर के निर्माण से अब भी खुश नहीं हैं.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो मंदिर के निर्माण से दुखी हैं, कुछ लोग ऐसे हैं जो ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से दुखी हैं और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें राजनीति के कारण इस पर बयान देना पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि उन्हें इस पर टिप्पणी करना और बयान देना बंद कर देना चाहिए. अयोध्या में राम मंदिर 500 साल के इंतजार के बाद बना है और आगामी दिनों में देश एवं दुनिया भर से करोड़ों लोग इसके दर्शन करने जाएंगे.”

ठाकुर ने कहा कि 22 जनवरी को भव्य ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद राम मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे और इसके लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी. ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल ने भगवान राम को वर्षों तक अयोध्या में एक तंबू में रहने के लिए मजबूर किया और अब मंदिर मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने और भड़काने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें :-  "भय, भगदड़ और भ्रम..." : BSP सांसदों के पार्टी छोड़ने की चर्चा पर BJP के मंत्री बघेल

ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण में बाधाएं उत्पन्न करने का प्रयास किया, पहले बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण का वादा करके और उसके बाद मंदिर निर्माण में देरी के लिए कई वकील खड़े करके.

भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमें वर्षों तक भगवान राम को तंबू में रखने के लिए मजबूर किया. ये वही लोग हैं जिन्होंने भगवान राम और राम सेतु को काल्पनिक बताया था. फिर उन्होंने बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण का वादा किया था.”

उन्होंने कहा, ‘‘करोड़ों राम भक्तों और कार्यकर्ताओं की भक्ति और संघर्ष के कारण 500 वर्षों से अधिक का इंतजार समाप्त हो रहा है.” ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर में भगवान राम के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा मे केवल छह दिन बचे हैं और जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया है, पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूब गया है और मंदिरों की सफाई में लगा हुआ है.

ठाकुर ने कहा, ‘‘यह उन लोगों के लिए एक करारा जवाब है जो यह सवाल कर रहे थे कि राम मंदिर का पुनर्निर्माण कब होगा. अब जब हमने तारीख, समय और स्थान बता दिया है और उन्हें निमंत्रण भी भेज दिया है, तो वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं.”

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने पहले दावा किया था कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला और जब उन्हें निमंत्रित किया गया तो विपक्षी दल कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के लिए अलग-अलग बहाने बना रहा है.

यह भी पढ़ें :-  ये वेकअप कॉल है सर... कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत पर मनोज झा की संसद में इमोशनल स्पीच

ठाकुर ने कहा, ‘‘उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में देरी की और अब वे लोगों को गुमराह करने और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.” केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और दावा किया कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में मंदिर के पुजारियों का उत्पीड़न किया.

ठाकुर ने कहा, ‘‘ये वही लोग हैं, जिन्होंने राजनीति में आने से पहले भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा किया था. लेकिन आप ने सबसे भ्रष्ट सरकार दी. उनके उपमुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद जेल में हैं.’

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button