Ram Temple Live Updates : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंचने लगे साधु संत

Ram Temple Live Updates : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां आखिरी चरण में
Ram Mandir Live Updates :अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां आखिरी चरण में है. 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस आयोजन में पीएम मोदी समेत देश की कई बड़ी नामी हस्तियां भी शामिल होंगी. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े दिग्गजों को न्योता भी दिया जा चुका है. इन सब के बीच अभी भले ही राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में कुछ दिन बचें हों लेकिन साधु-संतों और कई वीवीआईपी लोगों का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला अभी से ही शुरू हो गया है.
Ram Temple Live Updates :
अयोध्या में राम मंदिर का 492 साल से था इंतजार
अयोध्या में राम मंदिर का बीते 492 सालों से इंतजार किया जा रहा था. अब जब प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजने वाले हैं तो इससे राम भक्तों में खासा उत्साह है.
अयोध्या के सरयू घाट पर उत्सव सा है माहौल
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या स्थित सरयू घाट पर भक्तजनों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कई दिन पहले ही देशभर से कई भक्त पहुंच चुके हैं. जो प्रभु श्री राम के आने का इंतजार कर रहे हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अब आखिरी चरण में
अयोध्या में रामलला के स्वागत की तैयारियां अब आखिरी चरण में है. बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर पीए मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी.
अयोध्या में रामलला के भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala Pran Pratishtha) से पहले 6 दिन तक चलने वाले अन्य सभी कार्यक्रम 16 जनवरी को ही शुरू हो गए थे. आज कार्यक्रम का तीसरा दिन है. इस दौरान आज गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा के साथ औपचारिक अनुष्ठान शुरू होंगे.