देश

"राम मंदिर मोदी जी के नेतृत्व के बिना संभव नहीं था…"लोकसभा में अमित शाह की 10 बड़ी बातें

राम मंदिर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह.

नई दिल्ली:
संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah On Ram Temple) ने कहा कि 22 जनवरी का दिन दस हजार साल तक इतिहास में गिना जाएगा, यह दिन एक संबे संघर्ष की जीत है.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. अमित शाह ने कहा, “22 जनवरी आने वाले सालों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा.यह वह दिन था, जिसने सभी राम भक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया.”

  2.  22 जनवरी का दिन 1528 से शुरू हुई एक संघर्ष के अंत का दिन था. 22 जनवरी का दिन महान भारत की यात्रा की शुरुआत का दिन है. ये देश बगैर राम के कुछ भी नहीं है. जो लोग इतिहास को नहीं पहचानते वो अस्तित्व को खो देते हैं. 

  3.  राम कोई व्यक्ति नहीं हैं, वो करोड़ों लोगों के आदर्श हैं. राम का राज्य किसी एक धर्म का नहीं है. राम का राज्य कैसा होना चाहिए ये पूरी दुनिया के लिए उदाहरण बना हुआ है. राम इस देश के कण कण में बसे हैं. देश के हर कोने में राम हैं. राम सिर्फ हमारे नहीं हैं, राम हम सबके हैं. 

  4.  इस देश की कल्पना राम के बगैर नहीं की जा सकती है. 1858 से प्रभु राम के लिए कानूनी लड़ाई चल रही थी. पीएम मोदी ने 22 जनवरी को इतिहास रचा.

  5. अमित शाह ने कहा कि राम के लिए जो संघर्ष कई सौ साल तक चला उसे जाने बगैर आप इस देश को समझ ही नहीं सकते हैं.  

  6. अमित शाह ने कहा, “विपक्षी पार्टियां कहती हैं कि हम सिर्फ वादे करते हैं. लेकिन सच ये है कि पीएम मोदी जी जो कहते हैं वो करके भी दिखाते हैं.”

  7.  हमने 2014 से 2019 तक राम मंदिर जन्मभूमि के लिए लड़ाई लड़ी. जब कोर्ट फैसला देने वाला था तब चुनाव आ गए, इसलिए कोर्ट ने उस समय फैसला नहीं दिया.चुनाव के परिणाम के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया. 

  8.  राम मंदिर का निर्माण हमने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ही किया, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ बोलना सही नहीं है. आज सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है. 

  9.  पीएम मोदी ने राम मंदिर बनाकर जन आकांक्षा की पूर्ति की, ये एक ऐतिहासिक दिन था. मैं मानता हूं कि ये मोदी जी के नेतृत्व के बगैर संभव नहीं था. हमारी सरकार ने कोर्ट के फैसले को सही से लिया और इस देश में हमने कहीं भी किसी तरह का दंगा फसाद नहीं होने दिया.

  10. पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का व्रत रखा. पीएम मोदी ने इस 11 दिनों में देश भर के मंदिरों में दौरा किया. राम मंदिर का जब भूमि पूजन का समय आया तो हमने कोई राजनीतिक नारे नहीं लगाए. हमनें सिर्फ राम का भजन ही ट्वीट किया. 

यह भी पढ़ें :-  "3 धमाकों की आवाज सुनी, बहुत धुआं था": केरल में हुए सीरियल ब्लास्ट के प्रत्‍यक्षदर्शी
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button