देश

रामनिवास गोयल ने चुनावी राजनीति से लिया संन्यास, केजरीवाल बोले- 'हमारे लिए भावुक लम्हा'

रामनिवास गोयल ने केजरीवाल को लिखा पत्र


नई दिल्ली:

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटने लगी हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अबकी चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. इसको लेकर उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा है.

चुनाव न लड़ने की क्या बताई वजह?

रामनिवास गोयल ने  पत्र में लिखा, ‘मैं विनम्रतापूर्वक आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों से शहादरा विधानसभा के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मैंने कुशलतापूर्वक अपना दायित्व निभाया है. आपने मुझे हमेशा बहुत सम्मान दिया है, जिसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा. पार्टी और सभी विधायकों ने भी मुझे बहुत सम्मान दिया है. इसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूं.” इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं उम्र के कारण खुद को चुनावी राजनीति से दूर कर रहा हूं.

अरविंद केजरीवाल की भी आई प्रतिक्रिया

रामनिवास के इस फैसले पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि आपका चुनावी राजनीति से अलग होने का निर्णय हम सभी के लिए एक भावुक क्षण है. आपके मार्गदर्शन ने वर्षों तक हमें सदन के अंदर और बाहर सही दिशा दिखाई है. अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य के चलते उन्होंने हाल ही में अभी कुछ दिन पहले ही चुनावी राजनीति से अलग होने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की थी. आपके निर्णय का हम सम्मान करते हैं. गोयल साहब हमारे परिवार के अभिभावक थे, हैं और हमेशा रहेंगे. पार्टी को उनके अनुभव और सेवाओं की भविष्य में भी हमेशा ज़रूरत रहेगी.

यह भी पढ़ें :-  "PaytmKaro...": RBI के आदेश पर चिंता के बीच फाउंडर विजय शेखर शर्मा


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button