देश

रंग भी, गुलाल भी और नमाज भी… होली और जुमे के मौके पर संभल से दिल्ली तक जानें हर अपडेट


नई दिल्ली:

आज जहां देश भर में होली का पर्व मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जुमे की नमाज भी है. होली का पर्व भाईचारे की मिसाल पेश करने के लिए जाना जाता है. होली के दिन कानून व्यवस्था को कोई हाथ में ना लें और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश ना करें, ये सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली से लेकर यूपी तक और देश के अन्य राज्यों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यूपी से लेकर देश के कई शहरों में पुलिस हाई अलर्ट पर है. इस मौके पर दिल्ली मे भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिन इलाकों में आज जुमे की नामाज भी होनी है वहां विशेष कर पुलिस की तैनाती को पहले के मुकाबले बढ़ाई गई है. 

64 साल बाद एक ही दिन होली औऱ रमजान भी

कहा जा रहा है कि इस बार होली और रमजान संयोग से एक साथ पड़ रहे हैं. ऐसा संयोग आज से 64 साल पहले बना था. इस मौके पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. लेकिन इन सब के बीच स्थानीय प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. सभी तरह के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं और सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. 

अफवाहों पर रखी जा रही नजर

अफवाहों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने भी विशेष तैयारी कर रखी है. शांति समीक्षा बैठक में सभी क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों ने पहले ही इसके लिए निर्देश जारी कर रखे है. सोशल ग्रुप के जरिए नजर रखी जा रही है. अफवाह फैलाने पर कानूनी तरीके से कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें :-  अन्याय और नफरत का ज़िक्र कर BJP पर बरसे राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ में मौजूद है 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'

संभल के शाही जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज 2:30 बजे

होली और जुम्मे की नमाज को लेकर शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने बुधवार को महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने बताया कि होली के दिन 14 मार्च को जुम्मे की नमाज का समय 2:30 बजे निर्धारित किया गया है. उन्होंने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. 

सदर जफर अली एडवोकेट ने दोनों समुदायों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली और जुम्मे की नमाज को लेकर हमें भाईचारे का वातावरण बनाए रखना है. होली के रंग वाली जगह पर खड़े न हों, क्योंकि शरारती तत्व दोनों समुदायों में होते हैं. इसलिये रंग वाली जगहों पर न जाएं, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. 

मस्जिद ढंकना प्रशासन की एक अच्छी पहलः सदर जफर अली

सदर जफर अली ने प्रशासन द्वारा मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने के कदम पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की एक अच्छी पहल है, क्योंकि पहले भी मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया था, और अब फिर से प्रशासन और पुलिस की तरफ से इस कदम को उठाया गया है. यह कदम मस्जिदों की सुरक्षा और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है.

सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी

होली और रमजान के इस खास मौके पर पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है. पुलिस की एक विशेष यूनिट सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है. डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि होली के मौके पर कोई भी असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करें. इसके लिए सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी की जा रही है. हम लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, क्योंकि ऐसे मौकों पर देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों से जुड़े लोग अफवाहों को ज्यादा प्रचारित करते हैं.

यह भी पढ़ें :-  Fact Check: जूस में पेशाब मिलाती मेड का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button