मुंबई के NCPA ग्राउंड पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, आम लोग कर रहे अंतिम दर्शन

आम जनता शाम 4 बजे तक कर सकेगी रतन टाटा के अंतिम दर्शन.
मुंबई:
दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा का बुधवार रात 86 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में (Ratan Tata Passed Away) हो गया.पूरा देश उनके जाने से गमगीन है. हर कोई अपने-अपने तरीके से उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है. रतन टाटा के अंतिम दर्शन आम जनता भी कर सकेगी. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन (Ratan Tata Last Rites) के लिए NCPA ग्राउंड (नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल) में रखा गया है. दोपहर 3.30 बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. आज शाम को उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के वर्ली में किया जाएगा.
रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. हर कोई उनके आखिरी दर्शन के लिए बेताब है.
ये भी पढ़ें-रतन टाटा अपने पीछे छोड़ गए हैं कितने हजार करोड़ की संपत्ति, जानिए कौन होगा वारिस
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, वह भारत सरकार की ओर से रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंबई जाएंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए लाओस जा रहे हैं. इसलिए वह दिग्गज बिजनेसमैन के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे.
#WATCH मुंबई: दिग्गज उद्योगपति रतन एन. टाटा के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए NCPA लॉन लाया गया। आज शाम को उनका राजकीय अंतिम संस्कार किया जाएगा। pic.twitter.com/7w4TdsMzOd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2024
ये भी पढ़ें-जब टाटा की इस कार ने बदल दी थी भारत में कार बाजार की सूरत, रातों रात बदल गई थी कंपनी की ‘किस्मत’