RBI ने लगातार 11वीं बार Repo Rate में नहीं किया कोई बदलाव, 6.50% पर बरकरार, आपके Loan की EMI पर क्या होगा असर?
RBI MPC Meeting: र्तमान में रेपो रेट 6.50% है,जो कि फरवरी 2023 से स्थिर है.
नई दिल्ली:
RBI Monetary Policy Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक ने नतीजे की घोषणा की गई. आरबीआई ने लगातार 11वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. वर्तमान में रेपो रेट 6.50% है,जो कि फरवरी 2023 से स्थिर है. इसका मतलब है कि आपके लोन की EMI नहीं बढ़ने वाली है.
बता दें कि रेपो रेट वह दर है जिस पर कमर्शियल बैंक आरबीआई से पैसा उधार लेते हैं. RBI रेपो रेट का इस्तेमाल महंगाई को नियंत्रित करने के लिए करता है. अगर महंगाई बढ़ रही है तो RBI रेपो रेट बढ़ा सकती है, जिससे बैंक भी अपने ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर पर लोन देंगे. इससे लोग कम खर्च करेंगे और महंगाई कम होगी.
इसके विपरीत, अगर अर्थव्यवस्था सुस्त है तो RBI रेपो रेट कम कर सकती है. इससे बैंकों को सस्ता पैसा मिलेगा और वे ग्राहकों को भी कम ब्याज दर पर लोन देंगे. इससे लोग ज्यादा खर्च करेंगे और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.