देश

'आपदा' पर अटैक से लेकर जनता को नमन करने तक… पढ़ें दिल्ली की प्रचंड जीत पर PM मोदी ने क्या कुछ कहा


नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करके भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. उनकी इस खुशी में भागीदार बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम भाजपा मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने ‘यमुना मैया की जय’ का उद्घोष करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की.

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग आज उत्साह से भरे हुए हैं. उन्हें आज राहत मिली है क्योंकि दिल्ली अब ‘आप-दा’ से मुक्त हो गई है. मैंने दिल्लीवासियों को एक पत्र भेजा था, जिसमें मैंने उनसे आग्रह किया था कि वे 21वीं सदी में भाजपा को उनकी सेवा करने का मौका दें और दिल्ली को भारत की ‘विकसित’ राजधानी बनाएं.

पीएम मोदी ने कहा कहा कि जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया. दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. इस नतीजे ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत, उनके परिश्रम को चार चांद लगा दिए हैं. आप सभी कार्यकर्ता इस विजय के हकदार हैं. मैं भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को इस विजय की बहुत बहुत बधाई देता हूं.

‘लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है. एक दशक की AAP-दा से दिल्ली मुक्त हुई है. दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है – आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई ‘आपदा’ की हार हुई है. तीन-तीन बार लोकसभा में शत-प्रतिशत विजय दिलाने के बाद भी देश भर के और दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में एक टीस थी.  ये टीस दिल्ली की पूरी तरह से सेवा न कर पाने की थी.ट

यह भी पढ़ें :-  महाकुंभ 2025 : सफाई कर्मियों को याद आया वह पल, जब पीएम मोदी पांव पखारकर किया था सम्मानित

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पूरा देश जानता है कि जहां NDA है वहां सुशासन है, विकास है, विश्वास है. NDA का हर कैंडिडेट, हर जन प्रतिनिधि लोगों के हित में काम करता है. देश में NDA को जहां भी जनादेश मिला है, हमने उस राज्य को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाया है.’

PM मोदी ने कहा कि AAP-दा वालों ने मेट्रो का काम आगे बढ़ाने से रोका, इन AAP-दा वालों ने झुग्गी वालों को घर देने से रोका, इन AAP-दा वालों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी दिल्ली के लोगों को नहीं मिलने दिया.

मिल्कीपुर में मिली बीजेपी की जीत पर क्या बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली के इस विजय उत्सव से साथ-साथ आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है. हर वर्ग ने भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान किया है और अभूतपूर्व विजय दी है. आज देश तुष्टिकरण नहीं बल्कि भाजपा की संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहा है.

जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का…: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया. दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शार्ट सर्किट कर दिया.

ये बहुत ही सुखद संयोग : PM मोदी
दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि पहली बार दिल्ली NCR के हर प्रदेश में भाजपा का शासन आया है. ये आजादी के बाद पहली बार हुआ है. राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे हर पड़ोसी राज्य में भाजपा की सरकारें हैं. ये बहुत ही सुखद संयोग है. 

 प्रदूषित हवा से त्रस्त : PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, ओवर फ्लो सीवर और प्रदूषित हवा से त्रस्त रही है. अब यहां बनने वाली भाजपा सरकार दिल्ली को विकास की ऊर्जा के साथ एक आधुनिक शहर बनाएगी. 

यह भी पढ़ें :-  Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting LIVE Updates: दोपहर 11 बजे तक 25.8% वोटिंग, जानें किस राज्‍य में अब तक कितने पड़े वोट

उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. दिल्ली ने हमें बहुत प्यार दिया है. मैं एक बार फिर दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम इस प्यार को विकास के रूप में कई गुना बढ़ाकर लौटाएंगे. आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. दिल्ली के इस जनादेश से यह भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है.”

‘अब दिल्ली की डबल इंजन सरकार’
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों का प्यार और विश्वास उनके ऊपर कर्ज है. अब दिल्ली की “डबल इंजन” सरकार शहर के विकास को दोगुनी गति से आगे बढ़ाएगी. आज दिल्ली की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली के असली और एकमात्र मालिक यहां के नागरिक ही हैं. दिल्ली को एक दशक की “आप-दा” से मुक्ति मिल गई है. दिल्ली का जनादेश स्पष्ट और सकारात्मक है. आज विकास की जीत हुई है और दिखावा, अराजकता, अहंकार की पराजय हुई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और समर्पण ने इस जीत की शोभा बढ़ा दी है. वे (आप के नेता) अहंकारी थे, सोचते थे कि दिल्ली पर उनका स्वामित्व है, लेकिन अब उन्हें सच्चाई का सामना करना पड़ा है. दिल्ली का जनादेश यह स्पष्ट करता है कि राजनीति में झूठ या सत्ता के शॉर्टकट के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्टकट की राजनीति को नकार दिया है.

उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनावों में दिल्ली ने मुझे कभी निराश नहीं किया, चाहे वह 2014 हो, 2019 हो, या 2024 हो. तीनों चुनावों में दिल्ली ने सभी सात सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई. तीन बार लोकसभा में जीत हासिल करने के बाद मैं अभी भी देश भर और दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं के दिलों में एक लालसा महसूस कर सकता हूं, पूरी तरह से दिल्ली की सेवा करने की लालसा. आज दिल्ली ने हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया है. 21वीं सदी में जन्मी युवा पीढ़ी पहली बार दिल्ली में भाजपा का शासन देखेगी.”

यह भी पढ़ें :-  Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024: NDA नहीं जा रही 400 पार, INDIA को 150 सीटें, तमिलनाडु-केरल में BJP की एंट्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के नतीजे दिखाते हैं कि देश को बीजेपी की “डबल इंजन” सरकार पर कितना भरोसा है. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हमने हरियाणा में एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया, इसके बाद महाराष्ट्र में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया. अब दिल्ली में इतिहास बन गया है. दिल्ली का कोई भी क्षेत्र या वर्ग ऐसा नहीं है जहां कमल न खिला हो. सभी भाषाई पृष्ठभूमि और राज्यों के लोगों ने दिल्ली में भाजपा के कमल के निशान के लिए वोट किया है.

‘पूर्वाचल के लोगों के साथ उनका रिश्ता बहुत गहरे जुड़ाव’
उन्होंने कहा कि वह स्वयं पूर्वाचल से सांसद हैं और पूर्वाचल के लोगों के साथ उनका रिश्ता बहुत गहरे जुड़ाव वाला है. पूर्वांचल के लोगों ने प्यार, विश्वास और नई ऊर्जा से इस रिश्ते को मजबूत किया है.

 ‘नारी शक्ति का आशीर्वाद हमारा सबसे बड़ा रक्षा कवच’
भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की नारी शक्ति का आशीर्वाद हमारा सबसे बड़ा रक्षा कवच है. आज एक बार फिर, नारी शक्ति ने दिल्ली में मुझे अपना आशीर्वाद दिया है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button