देश

लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन और खालिस्तान की कमान संभाल रहा आतंकी अर्शदीप डाला की पूरी क्राइम कुंडली पढ़िए


नई दिल्ली:

आतंकी अर्शदीप डाला को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कनाडा में आतंकी अर्शदीप डाला की गिरफ्तारी की खबर पर भारतीय खुफिया एजेंसियों की भी नजर है. हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्शदीप डाला की गिरफ्तारी को लेकर कनाडा पुलिस ने भारतीय खुफिया एजेंसियों को अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. सूत्रों के अनुसार अर्शदीप डाला आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद आंतकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स को लीड कर रहा है. 

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह मानता है अर्शडाला को दुश्मन 

कहा जाता है कि लॉरेंश बिश्नोई और उसका गिरोह अर्शदीप डाला और उसके संगठन को अपना दुश्मन मानता है. सूत्रों के अनुसार अर्शदीप डाला आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का बेहद करीबी माना जाता था. कहा जाता है कि अर्शदीप डाला ने अपने स्लीप सेल के नेटवर्क के जरिए पंजाब में कई जगहों पर टारगेट किलिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है. कनाडा में अर्शदीप डाला और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बीच बीते काफी समय से गैंगवार चल रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कौन है ये अर्शदीप डाला ? जिसकी भारत को भी है तलाश

अर्शदीप डाला मूल रूप से पंजाब में मोगा के डाला गांव का रहने वाला है. डाला गांव की वजह से ही अर्शदीप भी अपने नाम के आगे डाला लगाता है. कनाडा में अर्शदीप के साथ उसकी पत्नी और एक बच्चा भी रहता है. अगर बात अर्शदीप डाला के माता-पिता की करें तो वो अभी भी मोंगा में गांव में ही हैं. अर्शदीप डाला NIA की हिट लिस्ट में भी शामिल है. अर्शदीप डाला 2020 में ही पंजाब के मोगा से कनाडा फरार हो गया था. डाला पर हत्या के आरोप हैं. कहा जाता है कि डाला ने फर्जी पासपोर्ट तैयार किया और कनाडा भाग गया. डाला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिफ भी जारी किया जा चुका है. 

यह भी पढ़ें :-  महाराष्ट्र चुनाव के लिए एनसीपी की चौथी लिस्ट जारी, जानें किस उम्मीदवार को कहां से मिला टिकट

अर्शदीप डाला करता था शूटर्स को फंडिंग

अर्शदीप डाला की गैंग में ऐसे कई शूटर्स हैं जो उसके इशारे पर किसी को भी मारने को तैयार हो जाते हैं. कहा जाता है कि इसके पास कुल 700 शूटर्स की एक फौज है. डाला पंजाब के लड़कों को बहला फुसलाकर अपने गिरोह में शामलि कराता है. बाद में इन युवाओं को कनाडा बुलाने का लालच देकर उनसे भारत में रहते हुए कई तरह के अपराध कराए जाते हैं. डाला शूटर्स को बड़े स्तर पर फंडिंग भी करता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कई देशों तक फैला है अर्शदीप का नेटवर्क 

NIA ने बीते दिनों एक चार्जशीट दाखिल की थी. इसके मुताबिक अर्शदीप डाला कनाडा में बैठे गैंगस्टर गौरव पटियाल के साथ मिलकर टेरर-गैंगस्टर का नेटवर्क भी चलाता है. बताया गया है कि अर्शदीप डाला का नेटवर्क कनाडा, अमेरिका, दुबई, यूरोप, फिलीपींस, थाईलैंड समेत मिडिल ईस्ट के कई देशों तक फैला हुआ है. अर्शडाला अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर पंजाब में हथियार भी पहुंचाता था. 

Latest and Breaking News on NDTV

डाला की मददगार है रही पाकिस्तान की ISI

सूत्रों के अनुसार अर्थदीप डाला के आतंकी नेटवर्क को पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन हासिल है. कहा जाता है कि अर्शदीप डाला कनाडा में पंजाब से फरार हुए कई गैंगस्टर के साथ रहता है. वहां रहते हुए उसकी सबसे ज्यादा मदद करता है आईएसआई. आईएसआई डाला को हथियार भी मुहैया भी कराता है. 

डेरा सच्चा सौदा के सदस्य की कराई थी हत्या 

अर्शदीप डाला ने डेरा सच्चा सौदा के सदस्य रहे मनोहर लाल की भी हत्या करवाई थी. मनोहर लाल की हत्या नवंबर 2020 में बठिंडा में की गई थी. अर्शदीप डाला ने सुखप्रीत सिंह की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी. 

यह भी पढ़ें :-  कनाडा में बैठे अर्शदीप डाला ने भारत में करवाई 2 हत्याएं,  2 शूटर गिरफ्तार


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button