मोबाइल ट्रैकिंग से लोकल इंटेलिजेंस तक… सैफ के हमलावर की गिरफ्तारी की पढ़िए पूरी कहानी
न्यूज चैनल पर भी नजर बनाए हुए था
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी बेहद शातिर था. पुलिस उस तक ना पहुंच पाए इसके लिए वह लगातार न्यूज चैनल देख रहा था. उसे पता था कि पुलिस उसे चारों तरफ ढूंढ़ रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दौरान उसने काफी समय तक अपना मोबाइल फोन बंद रखा था. वह इस दौरान अपने साथ काम करने वाले कुछ मजदूरों से भी मिला था.
मोबाइल फोन की लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद से काफी समय तक आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद रखा था. लेकिन घटना के कुछ दिन बीतने के बाद उसने अपना मोबाइल फोन पहले कुछ देर के लिए ऑन किया था. इसी दौरान पुलिस को उसकी लोकेशन मिली थी. बताया जा रहा है कि जिस दिन आरोपी सैफ अली खान के घर पर चोरी के इरादे से पहुंचा था उस समय भी उसके बाद में मोबाइन फोन था. पुलिस की जांच में बाद में पता चला था कि सैफ अली खान के घर पर किसी नए नंबर का मोबाइल फोन ऑन मिला था. उसके बाद से ही पुलिस की टीम इस नंबर को लगातार ट्रेस कर रही थी.
ठाणे में पुलिस ने घेराबंदी करके किया गिरफ्तार
पुलिस को रविवार सुबह आरोपी के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करके ही उसे ठाणे इलाके में घेर लिया था. पुलिस को अपने चारों तरफ देखकर आरोपी ने पहले भागने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते दबोच लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.