दुनिया

दुनिया टॉप 10: देश और दुनिया की दस बेहतरीन खबरों को एक साथ पढ़ें

  1. यमन की राजधानी सना और पश्चिमी प्रांत होदेदाह में लाल सागर बंदरगाहों पर गुरुवार सुबह इजरायली हवाई हमलों में कम से कम नौ लोगों मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने इसकी पुष्टि की है. टीवी प्रसारक ने कहा, “अस-सलिफ बंदरगाह में सात लोग मारे गए, और रास इस्सा तेल सुविधा के बंदरगाह में दो अन्य लोग मारे गए.” उन्होंने कहा कि हवाई हमलों में कम से कम तीन अन्य लोग घायल हो गए.
  2. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन का हमलावर अंदाज़ काफी कुछ कह रहा है. मॉस्को में हो रही सालाना न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में उनके तेवर काफी तल्ख नज़र आए. वो एक बार फिर से ये दिखाने की कोशिश करते हैं कि उनकी ताकत कम नहीं हुई है. वो ज़ाहिर करना चाह रहे हैं कि जीत के बिना वो यूक्रेन के साथ जंग पर रोक नहीं लगने वाले हैं. एक फ्रेंच अखबार ला पैरिस्यन को इंटरव्यू में उन्होने एक तरह से कबूल किया कि रूस के सामने उनका देश कमजोर पड़ रहा है . उन्होने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वो हथियार देकर यूक्रेन की मदद करें.
  3. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब ‘नॉर्थ ब्लॉक’ और ‘साउथ ब्लॉक’ परिकल्पना के अनुसार भव्य संग्रहालय बन जाएंगे, तो ‘‘हम वास्तव में भारत के पुनर्निर्माण के लिए प्रेरणा देखेंगे.”विदेश मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह टिप्पणी की. इस कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रीय संग्रहालय और ‘फ्रांस म्यूजियम डेवलपमेंट’ ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत फ्रांसीसी एजेंसी ब्रिटिशकालीन स्थलों को ‘‘वैश्विक सांस्कृतिक स्थल” में बदलने के लिए तौर-तरीकों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेगी. इसे युग युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय नाम दिया गया है.
  4. 6 सफ़ादी बहनें, एक ड्रूज़ परिवार से हैं. ड्रूज़ बिरादरी के लोग पश्चिम एशिया के कई देशों में फैले हुए हैं. सीरिया, लेबनान, इज़रायल और गोलान पहाड़ियों पर इनकी अच्छी खासी संख्या हैं. ये गोलान पहाड़ियों का वो हिस्सा है जो इज़रायल ने 1967 में सीरिया से छीना और 1981 में यहां घुसपैठ की. अमेरिका अकेला देश है जो यहां पर इज़रायल के हक को मानता है. जबकि दुनिया के बाकी देश इसे सीरियाई क्षेत्र पर कब्ज़ा मानते हैं. इजरायल के कब्जे ने कई परिवारों को एक दूसरे से अलग कर दिया.
  5. खुमैनी और खामनेई के पोस्टरों से पटे तेहरान की सड़कों पर बिना हिजाब घूमती महिलाएं. फिलहाल ड्रेस कोड का कोई खौफ उनके चेहरे पर नज़र नहीं आ रहा है. सरकारी तौर पर बताया गया है कि हिजाब को अनिवार्य बनाने के कानून को और सख्त करने पर फैसला फिलहाल लागू नहीं किया जा रहा है. संसद ने पिछले साल सितंबर में इस बारे में बिल को मंज़ूरी दी थी.
  6. फ्रांस की अदालत ने गिसेल पेलिकोट के पूर्व पति डोमिनिक पेलिकोट को 20 साल की सज़ा सुनाई है. उस पर गिसेल पेलिकोट को नशा करवाकर उसके साथ अनजान लोगों से रेप करवाने का आरोप है. उसने तकरीबन 10 बरसों तक ऐसा किया. दोषी की उम्र इस वक्त 72 साल है यानी ऐसा लगता है कि उसकी पूरी उम्र अब जेल में ही कटेगी. अदालत के बाहर जमा भारी भीड़ ने इस फैसले का स्वागत किया. फैसला सुनकर पेलिकोट बैठ गया और रोने लगा.इस मामले ने पूरे फ्रांस को सदमे में डाल दिया था.
  7. मध्य ताइवान में एक गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है. ताइवान की सुपर मार्केट चेन PX Mart के गोदाम में लगी आग में 7 लोग ज़ख्मी हुए हैं. लोकल मीडिया के मुताबिक दोपहर डेढ़ बजे आग लगी, इसमें 20 लोग फंस गए.बचने के लिए एक शख्स तीसरी मंजिल से कूदा लेकिन बच नहीं सका.
  8. दक्षिण पूर्वी अफगानिस्तान में हाइवे पर हुए दो हादसों में 50 लोगों की जान गई और 76 लोग ज़ख्मी हुए. गज़नी सूबे के गवर्नर के प्रवक्ता के मुताबिक एक हादसा Kabul-Kandahar highway पर हुआ जब एक बस और एक तेल टैंकर में टक्कर हो गई. दूसरा हादसा भी इसी हाइवे पर दूसरे इलाके में हुआ.जिन लोगों की मौत हुई है उनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं. जिन घायलों की हालत नाज़ुक है उनको काबुल के अस्पताल में भेजा गया है.
  9. यूरोप के छोटे से देश बोसनिया की राजधानी सराजेवो के लोग ज़हरीली हवा से जूझ रहे हैं.स्मॉग की मोटी परत की वजह से हाल ये है कि विमानों की उड़ानों पर रोक लगी दी गई है और लोगों से घरों मे ही रहने के लिये कहा गया है. सराजेवो की हवा की क्वालिटी का स्तर यानी AQI 225 बताया जा रहा है जो कि सेहत के लिए बहुत ही खराब है. सराजेवो की AQI इस वक्त दुनिया में तीसरे नंबर पर है. सर्दियों के दौरान सराजेवो ही नहीं बाल्कन के दूसरे देश भी प्रदूषण से जूझते हैं, क्योंकि घर गर्म रखने के लिए लोग लकड़ी और कोयलों का इस्तेमाल करते हैं.
  10. अमेरिका ने बृहस्पतिवार को अपनी अद्यतन जलवायु कार्ययोजना की घोषणा की, जिसमें 2035 तक उत्सर्जन को 2005 के स्तर से 61-66 प्रतिशत कम करने की प्रतिबद्धता जताई गई है. अमेरिका दुनिया में ग्रीनहाउस गैसों का सबसे बड़ा उत्सर्जक है. अद्यतन जलवायु योजना से वैश्विक जलवायु कार्रवाई पर व्यापक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. बाइडन प्रशासन ने इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेरिस समझौते से अमेरिका को बाहर निकालने का इरादा जताते रहे हैं. पेरिस समझौता जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वैश्विक समझौता है.
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button