देश

पासपोर्ट और वीजा फ्रॉड मामले में रिकॉर्ड 203 गिरफ्तारियां, जानें कहां से पकड़े गए कितने एजेंट


नई दिल्ली:

पासपोर्ट और वीजा फ्रॉड मामले में इस साल दिल्ली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने रिकॉर्ड 203 गिरफ्तारियां की है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें कई एजेंट और बिचौलिए शामिल हैं. साल 2023 में कुल 98 गिरफ्तारियां हुई थी. इस साल नए मामलों में 142 एजेंट पकड़े गए जबकि पुराने मामलों में 61 एजेंट पकड़े गए. दिल्ली और गुजरात में फर्जी वीजा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई.

फर्जी वीजा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

इस मामले में इस मामले में दिल्ली के तिलक नगर में फर्जी वीजा बनाने वाली फैक्ट्री का बंदा 4 करते हुए पेशे से ग्राफिक डिजाइनर मनोज मंगा को गिरफ्तार किया गया था. जो कई देशों के फर्जी वीजा बना रहा था. इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने कई राज्यों में छापा मार कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया था, उनके पास से करीब 800 फर्जी वीजा बरामद हुए थे. इसी तरह गुजरात के सूरत में एक फर्जी वीजा बनाने वाली फैक्ट्री का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया था.

इस मामले में आरोपी प्रतीक साहब को गिरफ्तार किया था जो पैसे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है. गुजरात में मिली वीजा फैक्ट्री के मामले में दिल्ली पुलिस ने कई राज्यों में छापेमारी कर साथ लोगों को गिरफ्तार किया था. साल 2024 में पुलिस ने 121 लुक आउट सर्कुलर जारी करवाएं, जिससे कि आरोपी देश छोड़कर ना भाग पाए और ऐसे में कई आरोपी समय से पकड़े गए. 2024 में ऐसे मामलों में 56 भगोड़े घोषित अपराधी पकड़े गए.

लोगों को डंकी रूट से भेजने वाले 16 एजेंट गिरफ्तार

2024 में लोगों को डंकी रूट से भेजने वाले 16 एजेंट गिरफ्तार किए गए. लोगों की पहचान बदलकर और फर्जी वीजा पर लोगों को विदेश भेजने वाली 31 एजेंट गिरफ्तार किए गए. लोगों के ब्लैक लिस्ट हो चुके पासपोर्ट पर नई पहचान के साथ लोगों को विदेश भेजने वाले तीन एजेंट पकड़े गए. विदेशी नागरिकों को फर्जी वीजा पर बाहर भेजने वाले 23 एजेंट 2024 में पकड़े गए. 

यह भी पढ़ें :-  Police Action : अब तक 103 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त, नगद राशि के साथ अवैध शराब, मादक पदार्थ, कीमती धातु भी जब्ती में शामिल

पासपोर्ट, इमीग्रेशन में छेड़खानी करने वाले 23 एजेंट पकड़े गए

पासपोर्ट और इमीग्रेशन में छेड़खानी कर लोगों को विदेश भेजने वाले 23 एजेंट पकड़े गए. लोगों के पासपोर्ट की ट्रैवल हिस्ट्री में फर्जी इमीग्रेशन स्टांप लगाने वाली 18 एजेंट 2024 में पकड़े गए. लोगों की पहचान बदलकर विदेश भेजने वाले चार एजेंट 2024 में पकड़े गए. ऐसे लोग जो किसी दूसरे देश से डिपोर्ट होकर आए हैं और वह किसी और के पासपोर्ट पर विदेश गए थे ऐसे मामलों में जो एजेंट 2024 में गिरफ्तार किया गए .

कहां से कितने एजेंट हुए गिरफ्तार

पंजाब से 70 एजेंट और हरियाणा से 32 एजेंट गिरफ्तार हुआ. वहीं दिल्ली से 25 यूपी से 25 पश्चिम बंगाल से 17 महाराष्ट्र से 8 एजेंट गिरफ्तार किए गए. जबकि गुजरात से 7 राजस्थान से 4 तमिलनाडु से 3 केरल से तीन. बिहार से 2 तेलंगाना से 1 उड़ीसा से 1 उत्तराखंड से 1 आंध्र प्रदेश से 1 बांग्लादेश का 1 एजेंट पकड़ा गया. नेपाल का एक एजेंट पकड़ा गया म्यांमार का एक एजेंट पकड़ा गया. इस तरह टोटल 203 एजेंट गिरफ्तार किए गए.  पुलिस के मुताबिक कई मामले ऐसे भी सामने आए जिसमें इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को लालच दिया गया और इस तरह विदेश भेजने के नाम पर उनसे मोटे पैसे ऐंठे गए.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button