रेड अलर्टः गर्मी से 'उबल' रही दिल्ली, दूसरे दिन भी 10 जगह पारा 45 पार, जानें अगले हफ्ते का मौसम
नई दिल्ली :
दिल्ली-एनसीआर इन दिनों ‘उबल’ रहा है… पारा लगातार ऊपर की ओर जा रहा है और इसके साथ लू के थपेड़ों (Delhi Heat Wave) ने स्थिति को और खराब कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अपने वाले दिनों में भी इस भयंकर गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. दिल्ली-एनसीआर लगातार दूसरे दिन भी गर्मी की चपेट में रहा और शनिवार को 10 इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. उत्तर पश्चिमी दिल्ली का मुंगेशपुर 46.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा इलाका रहा. मौसम विभाग की मानें तो गर्मी का दौर अगले सप्ताह भी जारी रहेगा, क्योंकि अगले सात दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. कुछ इलाकों में तापमान एक से दो डिग्री तक अधिक दर्ज होने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 से 22 मई तक ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है.
बंगाल की खाड़ी के कम दबाव वाले क्षेत्र की चेतावनी
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग ने 22 मई के आसपास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, “कम दबाव का क्षेत्र मानसून को अंडमान सागर और उससे सटे बंगाल की खाड़ी के ऊपर आगे बढ़ने में मदद करेगा. हालांकि, यह चक्रवात में तब्दील होगा या नहीं, इसकी पुष्टि करना अभी जल्दबाजी होगी.” हालांकि, स्काईमेट के अध्यक्ष जीपी शर्मा ने कहा कि इसमें चक्रवात बनने की काफी अधिक क्षमता है, लेकिन इससे मानसून की प्रगति में बाधा आने की संभावना नहीं है. इसलिए परेशान होने की बात नहीं है.
दिल्ली का मुंगेशपुर रहा सबसे ज्यादा गर्म
मुंगेशपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद नजफगढ़ में 46.7 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 46.2 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 46 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 45.2 डिग्री सेल्सियस और पालम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के सफदरजंग स्थित प्रमुख मौसम विज्ञान केंद्र में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य से तीन डिग्री अधिक है और इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान है।
दिल्ली में IMD का ‘रेड अलर्ट’
मौसम विभाग कार्यालय ने दिल्ली के कई हिस्सों में ‘लू’ चलने का अनुमान जताया है और ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है. आईएमडी ने अपने सात दिनों के पूर्वानुमान में लू के प्रकोप की चेतावनी जारी करते हुए स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ विशेष लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल का आग्रह किया.
बदलते मौसम में बुजुर्ग रखें खास ध्यान
मौसम विभाग ने कहा कि भीषण गर्मी सभी उम्र के लोगों विशेषकर शिशुओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों वाले कमजोर व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य के मद्देनजर चिंता का विषय है. मौसम विभाग ने शरीर में पानी की कमी नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त पानी पीने और ओआरएस या घर पर बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी और छाछ का उपयोग करने का सुझाव भी दिया.
तब चलती है लू….
मौसम विभाग के अनुसार लू की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री या इससे अधिक होता है और कम से कम 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. दिल्ली में शनिवार को सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत से 18 प्रतिशत के बीच रही. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.6 डिग्री अधिक है.
ये भी पढ़ें :- मतदान से पहले कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों पर आतंकी हमले, एक की मौत