दुनिया

'रेड लाइन हो चुकी है क्रॉस': हिंदू मंदिर में खालिस्तानियों के हमले पर भड़के कनाडाई सांसद आर्य


ओटावा:

ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर के भीतर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला करने के बाद, कनाडाई संसद सदस्य चंद्र आर्य ने हिंसा की निंदा की और कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने ‘रेड लाइन क्रॉस पार कर ली है’, जो कनाडा में बेशर्म हिंसक चरमपंथ की ओर इशारा है. आर्य ने एक्स पर हमले का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा आज एक लाल रेखा पार कर दी गई है. ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों द्वारा किया गया हमला दिखाता है कि उनके इरादे क्‍या हैं. क्या कनाडा में खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद बन गया है?’

कनाडाई सांसद आर्य ने कहा, ‘मुझे लगने लगा है कि इन रिपोर्टों में थोड़ी सी सच्चाई है कि कनाडाई राजनीतिक तंत्र के अलावा, खालिस्तानियों ने हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में घुसपैठ कर ली है.’ कनाडाई संसद सदस्य ने आगे चिंता व्यक्त की कि खालिस्तानी चरमपंथी कनाडा में ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कानूनों’ का फायदा उठा रहे हैं, और उन्हें ‘फ्री पास’ मिल भी रहा है.

आर्य ने लिखा, ‘कोई आश्चर्य नहीं कि ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के तहत खालिस्तानी चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है. जैसा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं, हमारे समुदाय की सुरक्षा के लिए हिंदू-कनाडाई लोगों को आगे आने और अपने अधिकारों का दावा करने की जरूरत है. और राजनेताओं को जवाबदेह ठहराएं.’ 

हालिया हमला हाल के वर्षों में दर्ज की गई इसी तरह की घटनाओं की एक सीरीज से जुड़ता नजर आता है, जो धार्मिक असहिष्णुता की एक चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है. जुलाई में आर्य ने हिंदू-कनाडाई समुदायों पर हिंसक हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की थी. एक्‍स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर BAPS स्वामीनारायण मंदिर में फिर से तोड़फोड़ की गई. पिछले कुछ वर्षों के दौरान, ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य स्थानों में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है. 

यह भी पढ़ें :-  'पलटीबाजी' कनाडा की पूरी कुंडलीः आरोप लगाकर मुकर जाना ट्रूडो की अदा है, यहां देखिए तो जरा



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button