झूठ व नफरत फैलाने वालों को खारिज करें, उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें : सोनिया गांधी
नई दिल्ली:
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को जनता से झूठ व नफरत फैलाने वालों को खारिज करने और सभी के लिए ‘‘अधिक समान और उज्ज्वल” भविष्य सुनिश्चित करने के वास्ते कांग्रेस को वोट देने की अपील की. उन्होंने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दिन यह अपील की है. सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘झूठ और नफरत फैलाने वालों को खारिज करें और सभी के उज्ज्वल व समान भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें. ‘हाथ’ (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) का बटन दबाएं. आइए मिलकर शांति और सद्भाव के साथ सभी के लिए एक मजबूत व अधिक एकजुट भारत का निर्माण करें.”
उन्होंने दावा किया कि ये चुनौतियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की ‘‘नीयत और नीति” से उपजी हैं, जिनका लक्ष्य समावेशिता और संवाद को खारिज करते हुए सत्ता हासिल करना है.
उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं एक बार फिर आपका समर्थन मांगती हूं. हमारे ‘न्याय पत्र’ (घोषणापत्र) और गारंटी का उद्देश्य हमारे देश को एकजुट करना और भारत के गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों के लिए काम करना है. कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)