देश

Rekha Gupta Family: दिल्ली CM रेखा गुप्ता के पति क्या करते हैं? परिवार में कौन-कौन, यहां जानिए सबकुछ

Delhi CM Rekha Gupta Family: 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आई भाजपा ने फिर से एक महिला को मुख्यमंत्री बनाकर बड़ा दांव चला है. भाजपा ने पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंप दी है. रेखा गुप्ता शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनी हैं. विधायक से पहले वो पार्षद का चुनाव भी जीत चुकी हैं. रेखा गुप्ता अपने परिवार से राजनीति में इकलौती हैं. रेखा का सियासी सफर पार्षद, विधायक से सीएम तक पहुंचा हैं. रेखा गुप्ता के सियासी सफर को तो अब सब लोग जान चुके हैं. लेकिन उनके परिवार को लेकर कई लोगों की जिज्ञासा बरकरार है. यहां जानिए रेखा गुप्ता के परिवार के बारे में. 

रेखा गुप्ता के परिवार में कौन-कौन

रेखा गुप्ता मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली हैं. लेकिन मात्र 2 साल की उम्र में ही वो दिल्ली चली आई थी. रेखा गुप्ता के दादा राजेंद्र जिंदल जींद के जुलाना में आढ़त व्यवसायी थे. रेखा के पिता जयभगवान जिंदल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थे. पिता को बैंक में मिली नौकरी के बाद भी उनका परिवार जींद से शिफ्ट होकर दिल्ली आ गया था. 

रेखा गुप्ता के पति क्या करते हैं

रेखा की मां उर्मिला जिंदल हाउस वाइफ थी. रेखा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की थी. रेखा गुप्ता के पति बीमा एजेंट के साथ-साथ कारोबारी हैं. रेखा ने नामांकन के समय जो हलफनामा पेश किया है, उसमें उन्होंने बताया कि उनके पति मनीष गुप्ता कोटक लाइफ इंश्योरेंस के बीमा एजेंट के साथ-साथ स्पेयर पार्ट्स के कारोबीरी है. 

यह भी पढ़ें :-  भूलकर भी घर में अंगीठी जलाकर न सोएं, दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 की मौत

रेखा गुप्ता के बच्चे 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेखा गुप्ता के दो बच्चे हैं. बेटा निकुंज और बेटी हर्षिता.  बेटी हर्षिता पिता की तरह कारोबार में ही अग्रसर है. जबकि बेटा निकुंज गुप्ता अभी पढ़ाई कर रहा है. रेखा गुप्ता की सास ने उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा से ठीक पहले कहा था कि यह 99 फीसदी तय है कि रेखा ही सीएम बनेंगी. 

सास बोलीं- रेखा ने ससुराल और मायके दोनों को सम्मान दिलाया

रेखा गुप्ता के परिवार के लोग उनके राजनीतिक सफर पर गर्व महसूस कर रहे हैं. उनकी सास मीरा गुप्ता ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है. उन्होंने हमारे पूरे परिवार – ससुराल और मायके दोनों को गौरव और सम्मान दिलाया है. पहली बार हमारे परिवार से कोई नेता बना है. वह पहली बार पार्षद चुनी गई, फिर पहली बार विधायक बनी और अब वह पहली बार मुख्यमंत्री बनने की राह पर है.”

यह भी पढ़ें – कितनी संपत्ति की मालिक हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पति की आय भी जानिए



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button