दुनिया

पाकिस्तान पर भारी बलूच विद्रोही, आर्मी काफिले पर हमले का वीडियो जारी कर बताया 5 सैनिकों को कैसे मारा

पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने पड़ोसी मुल्क की आर्मी को घुटने पर ला दिया है. पहले ट्रेन को हाइजैक किया और अब वहां कि अर्धसैनिक बल के काफिले पर अपने हमले का एक वीडियो जारी कर दिया है. रविवार, 16 मार्च को हुए इस हमले में तीन पाकिस्तानी सैनिकों सहित पांच लोग मारे गए थे.

यह हमला बलूचिस्तान के नोशकी में एक हाइवे पर हुआ. इसकी जिम्मेदारी लेने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमला का जो वीडियो जारी किया है, उसमें एक विस्फोट होते और फिर एक बस से धुएं का गुबार निकलता दिख रहा है.

पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले की जगह से मिले सबूतों से पता चलता है कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को काफिले में घुसा दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी ने कहा, “विस्फोट के बाद कुछ अन्य आतंकवादियों ने एफसी कर्मियों पर गोलियां चला दीं, लेकिन जवाबी गोलीबारी में उनमें से दो मारे गए. हमले में दो नागरिक और तीन सैनिक भी मारे गए.”

वहीं पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने इसे “कायरतापूर्ण” हमला बताया है और कहा कि ऐसे हमले “आतंकवाद के खिलाफ हमारे संकल्प को हिला नहीं सकते”.

बूम-बूम पाकिस्तान, एक के बाद एक हमले से दहला पड़ोसी मुल्क

इससे पहले मंगलवार को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने एक यात्री ट्रेन को हाइजैक किया और आम लोगों के साथ-साथ पाकिस्तान आर्मी के जवानों को 36 घंटे तक बंधक बनाए रखा. इस विद्रोही ग्रूप ने बलूचिस्तान प्रांत के एक सुदूर पहाड़ी दर्रे में ट्रेन की पटरियां उड़ाकर जाफर एक्सप्रेस को कंट्रोल में ले लिया. हमले में 31 सैनिक और नागरिक मारे गये.

यह भी पढ़ें :-  World Top 5: दुबई लगातार दूसरे साल ग्लोबल पावर सिटी इंडेक्स में दुनिया के टॉप 10 शहरों में

बता दें कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी  ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटे बलूचिस्तान में सक्रिय सबसे मजबूत विद्रोही समूह है. बलूचिस्तान आजादी के लिए लड़ रहा और इस तेल और खनिज समृद्ध प्रांत में ऐसे ग्रूप सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाकर अक्सर हमले करता रहते हैं.

एक हालिया बयान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कहा, “बलूचिस्तान के कीमती प्राकृतिक संसाधन बलूच राष्ट्र के हैं. लेकिन पाकिस्तानी सैन्य जनरल और उनके पंजाबी अभिजात वर्ग इन संसाधनों को अपनी विलासिता के लिए लूट रहे हैं.”

गौरतलब है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी में लगभग 5,000 सदस्य हैं. इसकी गतिविधियों में लॉ स्टूडेंड और मेडिकल ग्रेजूएट सहित महिलाओं की संख्या बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल किलिंग, क्वेटा में मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button