दुनिया

इजरायली सेना की कार्रवाई में वेस्‍ट बैंक में अलग-अलग घटनाओं में 5 फिलिस्‍तीनियों की मौत : रिपोर्ट

इजरायली सेना की कार्रवाई में 5 फिलिस्‍तीनियों की मौत हो गई है. (फाइल)

रामल्लाह, फिलिस्तीनी क्षेत्र:

इजरायल की सेना (Israel Army) की कार्रवाई में रविवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक (West Bank) में अलग-अलग घटनाओं में पांच फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. इनमें से दो को उस वक्‍त गोली मारी गई, जब उनकी कार ने एक चैक पॉइंट को तोड़ दिया. दोनों पक्षों के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इजरायली की सेना ने एक बयान में कहा, सैनिकों ने हेब्रोन शहर के पास चैक पॉइंट पर एक कार का पीछा किया और “आतंकवादियों की ओर गोलीबारी की और उन्हें मार गिराया”. रामल्लाह में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. वहीं फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा कि उसे उनके शव मिले हैं. 

यह भी पढ़ें

रविवार देर रात स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक अन्य घटना में रामल्ला के पास इजरायली सैनिकों ने दो किशोरों की हत्या कर दी. वहीं इजरायल की सेना ने कहा कि दो हमलावरों ने इलाके में स्थित सैन्य अड्डे पर मौजूद सैनिकों पर विस्फोटक फेंका था. 

सेना ने एक बयान में कहा, “सैनिकों ने हमलावरों को मार गिराया. आईडीएफ (सेना) में किसी घायल होने की सूचना नहीं है.”

छापेमारी के दौरान 16 साल के लड़के की मौत

तीसरी घटना में, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जेरिको शहर के पास एक शरणार्थी शिविर में इजरायली बलों ने एक और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जेरिको में चिकित्सा सूत्रों ने एएफपी को बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए शिविर पर सेना की छापेमारी के दौरान एक 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें :-  इज़रायली आयरन डोम सिस्टम हमास के रॉकेट हमलों को रोकने में क्यों रहा विफल? यहां जानिए वजह

फिलहाल किसी झड़प की सूचना नहीं है और इजरायली सेना ने अभी तक घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है. 

7 अक्‍टूबर को हमास ने किया था हमला 

7 अक्‍टूबर को हमास ने दक्षिणी इजरायल में हमला किया था, जिसके बाद गाजा पट्टी में व्‍यापक पैमाने पर संघर्ष छिड़ गया. दोनों पक्षों के सूत्रों के आधार पर एएफपी ने बताया है कि तब से वेस्ट बैंक में इजरायली सेना के छापे और हमलों में कम से कम 343 लोग मारे गए हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल वेस्ट बैंक में 520 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए थे. 

ये भी पढ़ें :

* इजरायली सेना ने ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की, गाजा वासियों ने किया “हमास को मारने” का आह्वान

* इजरायल ने हमास पर स्वीडन में उसके दूतावास पर हमला करने की योजना बनाने का लगाया आरोप

* गाजा में फिर ब्लैकआउट : इजरायल की भीषण बमबारी, जान बचाने की शहर में मची अफरा-तफरी

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button