दुनिया

इजराइल के हमले के बाद हिज्‍बुल्‍लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह से संपर्क नहीं: रिपोर्ट


बेरूत:

लेबनान में इजरायल लगातार हमले कर रहा है. बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजरायल ने शनिवार को हवाई हमले किए हैं. ईरान सम‍र्थित हिज्‍बुल्‍लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए इन जबरदस्‍त हमलों से साफ है कि यह हिज्‍बुल्‍लाह प्रमुख हसन नसरल्‍लाह को निशाना बनाने की कोशिश की गई. रॉयटर्स ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि शनिवार सुबह होने से पहले 20 से अधिक अलग-अलग हवाई हमलों की आवाज सुनी गई. दक्षिणी उपनगरों में अपने घरों को छोड़कर लेबनान के हजारों लोग समुद्र तटीय क्षेत्रों में चौराहों, पार्कों और फुटपाथों पर एकत्र हुए. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, को लेबनानी सशस्त्र समूह के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि इन हमलों के बाद से हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह से संपर्क नहीं किया जा सका है. 

कई हिज्‍बुल्‍लाह कमांडरों को निशाना बनाया 

दक्षिणी बेरूत शुक्रवार को भी भारी हमलों से दहल उठा था.  इजरायल ने अब तक यह नहीं कहा है कि उसका लक्ष्य नसरल्लाह पर हमला करना था, लेकिन एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ हिज्‍बुल्‍लाह कमांडरों को निशाना बनाया गया था. 

मौत के सवाल पर क्‍या बोले इजरायली अधिकारी? 

जब इजरायली अधिकारी से पूछा गया कि क्या शुक्रवार को हुए हमले में नसरल्लाह की मौत हुई थी, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि यह कहना जल्दबाजी होगी… कभी-कभी जब हम सफल होते हैं तो वे तथ्य छिपा देते हैं.”

हमलों के कुछ घंटों बाद तक हिज्‍बुल्‍लाह ने कोई बयान नहीं दिया. हिज्‍बुल्‍लाह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि नसरल्लाह जीवित हैं और ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने भी बताया कि वह सुरक्षित है. 

यह भी पढ़ें :-  इजराइल का एयर डिफेंस सिस्‍टम "आयरन डोम" है बेहद मजबूत, हमलों को ऐसे करता है नाकाम


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button