देश

गणतंत्र दिवस 2025: कर्तव्य पथ से दुनिया देखेगी भारत की नई ऊंचाई, गूंजेगा भारत का पराक्रम


नई दिल्ली:

पूरे देश में 76वें गणतंत्र दिवस ( Republic Day 2025) को लेकर जश्न का माहौल है. इस अवसर पर भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगा. इस वर्ष समारोह का मुख्य विषय संविधान की 75वीं वर्षगांठ है, लेकिन झांकियों का विषय ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ है.  आज परेड में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे. परेड में इंडोनेशिया का एक मार्चिंग दस्ता और बैंड का एक दल भी भाग लेगा. सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे.

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोग जश्न मना रहे हैं. 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने जश्न मनाया. 

गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए रविवार को लोग कर्तव्य पथ पर सुबह से ही इकट्ठे होने लगे हैं. शहर भर में अर्धसैनिक बलों की 70 से ज्यादा कंपनियां और 70,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. नई दिल्ली जिले में 15,000 सुरक्षाकर्मियों वाला छह स्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल तैनात किया गया है. 

76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, शनिवार, 25 जनवरी, 2025 को पुरी समुद्र तट पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने Sand art बनाकर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. 

यह भी पढ़ें :-  डूडल के रंगों में बसा भारत, गूगल ने डूडल से किया गणतंत्र दिवस का सम्मान

Latest and Breaking News on NDTV

आशा वर्कर्स भी विशेष अतिथि में शामिल
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आशा वर्कर्स को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. राजस्थान, अलीगढ़, सोनीपत, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, राजस्थान, छतरपुर, इटारसी से आशा वर्कर दिल्ली पहुंच गई हैं. कुछ आशा वर्कर राष्ट्रीय राजधानी से भी हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगभग 500 आशा वर्कर और उनके परिवार के सदस्य दिल्ली आए हैं.

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, परेड मार्ग (जो विजय चौक से लाल किले तक फैला हुआ है) की ओर जाने वाली सड़कों पर डायवर्सन लागू है. विशेष रूप से सी-हेक्सागन क्षेत्र शनिवार रात 9:15 बजे के बाद से ही बंद कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, तिलक रोड और बहादुर शाह जफर रोड से होकर गुजरेगी, जो लाल किले पर समाप्त होगी.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button