देश

गणतंत्र दिवस : दिल्ली पुलिस ने इस सप्ताह छह लोगों को किया गिरफ्तार, 12 पिस्तौल-75 कारतूस जब्त

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले राजधानी में सतर्कता बढ़ाते हुए इस सप्ताह अलग-अलग अभियानों में छह लोगों को गिरफ्तार किया और 12 पिस्तौल के साथ 75 कारतूस जब्त किए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस बल ने बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है, जो चौबीसों घंटे गश्त और वाहनों की जांच कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले हथियारों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है.

यह भी पढ़ें

एक विशेष अभियान में विशेष प्रकोष्ठ ने राज्य स्तर के पूर्व एथलीट सहित तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 12 पिस्तौल जब्त कीं.

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने बताया, ”हमें गुप्त सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश निवासी एक हथियार तस्कर पुष्पेंद्र सिंह अपने सहयोगियों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए सात जनवरी को कालिंदी कुज मार्ग पर आने वाला है.”

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जाल बिछाया और सिंह व दो अन्य लोगों नईम तथा मनीष भाटी को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों खेप लेने के लिए पहुंचे थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया, ”हमने उनके पास से कुल 12 पिस्तौल बरामद कीं. यह खुलासा हुआ कि सिंह राज्य स्तर का एथलीट रह चुका है और उसने 2015 में कनिष्ठ स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.”

दिल्ली पुलिस ने एक अन्य अभियान में बुधवार को आईटीओ पुल के पास वाहनों की जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले 22 वर्षीय एहतेशाम-उल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि उसके पास से 45 कारतूस बरामद किए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया.

यह भी पढ़ें :-  चमोली: फंसे यात्रियों का सहारा बने SDRF, फूलों की घाटी के रास्ते रेस्क्यू किया

उत्तरी दिल्ली जिला पुलिस ने एक अलग अभियान में दो अपराधियों को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे मेरठ के रहने वाले एक हथियार तस्कर से 12 पिस्तौल और 30 कारतूस लेने के लिए पहुंचे थे. हालांकि, खेप पहुंचाने वाला तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड से ठीक पहले 75 कारतूस और 24 पिस्तौल की बरामदगी चिंता का विषय है.

अधिकारी ने बताया, ” वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित आठ हजार से ज्यादा कर्मी गणतंत्र दिवस से पहले रोजाना कड़ी निगरानी रख रहे हैं.”

 

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button