उत्तराखंड टनल में फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन

Uttrakhand Tunnel Collapse: इस हादसे को हुए 24 घंटे का समय हो गया है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
नई दिल्ली:
Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कल सुबह एक निर्माणाधीण टनल का एक हिस्सा टूट गया. जिसके बाद टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रातभर मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन चलाया गया. बता दें कि उत्तरकाशी जिले के के सिलक्यारा में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग कल सुबह लगभग 5 बजे आंशिक रूप से ढह गई, जिससे 40 कर्मचारी अंदर फंस गए.
जिसके बाद से राज्य आपदा राहत बल (SDRF) और पुलिस द्वारा राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल 24 घंटे का समय हो गया है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. अब तक 15 से 20 मीटर तक मालवा बाहर निकल गया है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. प्रशांत कुमार ने कहा, “हर कोई सुरक्षित है, हम फंसे हुए मजदूरों के लगातार संपर्क में हैं.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टनल में फंसे मजदूरों को पानी और खाने-पीने की चीज भी भेजी जा रही है.