सिल्क्यारा सुरंग अभियान के बचावकर्मियों को मिला 'इंडियाज हीरोज' अवार्ड
सिल्क्यारा सुरंग बचाव अभियान के हीरो को ‘इंडियाज हीरोज’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग ढह गई थी, जिसमें 41 मजदूर फंस गए थे. जब इन मजदूरों को बाहर निकालने में सभी तरीके विफल साबित हो चुके थे तब जाकर फंसे मजदूरों के रेस्क्यू के लिए इन ‘रैट माइनर्स’ से संपर्क किया गया था. इन सभी रैट माइनर्स को भुवन रिभु ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि The Hindkeshari’इंडियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड आज प्रदान किए गए हैं. इस समारोह के दौरान राजनीति, खेल, मनोरंजन, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी उन हस्तियों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने न केवल हमारे समाज को मजबूत किया है, बल्कि देश के विकास में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस समारोह में शामिल होना सौभाग्य की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुरस्कृत लोग दूसरों के लिए प्रेरक होते हैं. इसके साथ ही उपराष्ट्रपति ने कहा कि पिछले 10 सालों में सबको विकास का लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि हमारा अमृत काल हमारा गौरव काल है.