उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी, देहरादून सीट सामान्य तो हरिद्वार में महिला-OBC, देखें पूरी लिस्ट
देहरादून:
उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. शहरी विकास विभाग की ओर से नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. अधिसूचना के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों को नगर निगमों में प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है.
राज्य के 11 नगर निगम के लिए आरक्षण की सूची जारी की गई है. देहरादून नगर निगम की सीट को सामान्य कैटेगरी में रखा गया है, तो अनुसूचित जाति के लिए नगर निगम ऋषिकेश को आरक्षित कैटेगरी में रखा गया है. अन्य पिछड़ी जाति (महिला) के लिए हरिद्वार नगर निगम को आरक्षित किया गया है. नगर निगम रुड़की महिला के लिए आरक्षित रहेगी.