देश

महाराष्ट्र के 20 महारथियों के रिजल्ट LIVE: फडणवीस, सीएम शिंदे और अजित पवार को बढ़त… कौन किससे आगे कौन पीछे, यहां जानें


नई दिल्ली:

Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. अब तक के नतीजों में एनडीए गठबंधन बहुमत हासिल कर चुका है. महाराष्ट्र चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं और पार्टियों के किसी भी गठबंधन को बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है. महाराष्ट्र में मुख्य चुनावी मुकाबला महायुती और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच था. महायुती जहां सत्ता पक्ष की पार्टियों का गठबंधन है वहीं एमवीए विपक्षी दलों का गठबंधन है. राज्य में विभिन्न पार्टियों के 20 नेता ऐसे हैं जिनका राजनीतिक सफर काफी लंबा है और जो राज्य की सियासत में काफी प्रभाव रखते हैं. यहां दिग्गज नेताओं की विधानसभा सीटों के रझानों और नतीजों के बारे में जानिए.   

LIVE: 

नाम पार्टी विधानसभा सीट रुझान/नतीजे
1. एकनाथ शिंदे शिवसेना कोपरी पाचपाखाडी आगे
2. देवेंद्र फडणवीस  बीजेपी नागपुर दक्षिण पश्चिम आगे
3. अजीत पवार  एनसीपी बारामती आगे
4. सुधीर मुनगंटीवार बीजेपी बल्लारपुर  आगे
5. छगन भुजबल एनसीपी येवला आगे
6. नाना पटोले कांग्रेस  साकोली आगे
7. बालासाहब थोरात कांग्रेस संगमनेर आगे
8. आदित्य ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) वर्ली आगे
9. नवाब मलिक vs अबू आजमी एनसीपी मानखुर्द-शिवाजीनगर नवाब मलिक पीछे, अब आजमी आगे
10. चंद्रशेखर बावनकुले बीजेपी कामठी आगे
11. दिलीप वलसे पाटिल  एनसीपी अंबेगांव आगे
12. सदा सरवणकर शिवसेना माहीम पीछे
13. धनंजय मुंडे एनसीपी परली आगे
14. रोहित पवार एनसीपी (एसपी) कर्जत जामखेड़ पीछे
15. श्रीजया चव्हाण बीजेपी भोकर आगे
16. नीलेश राणे शिवसेना कुंडल आगे
17. चंद्रकांत पाटिल बीजेपी कोथरुद आगे
18. जयंत पाटिल एनसीपी (एसपी)  इस्लामपुर आगे
19. समीर भुजबल एनसीपी नांदगांव पीछे
20 सना मलिक एनसीपी अणुशक्ति नगर आगे

आशीष शेलार मतगणना में आगे

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आशीष शेलार तीसरे दौर की मतगणना के अंत में मुंबई की वांद्रे पश्चिम विधानसभा सीट पर 6,429 वोटों से आगे चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  चालक दल के सदस्य अल्कोहल वाले माउथवॉश, टूथ जेल का इस्तेमाल न करेंः डीजीसीए

बांद्रा ईस्ट से जिशान सिद्दीकी आगे

बांद्रा ईस्ट से जिशान सिद्दीकी आगे चल रहे हैं. पिछले दिनों ही दशहरे वाली दिन उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

महाराष्ट्र चुनाव रुझान पृथ्वीराज चव्हाण पिछड़े

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण कराड दक्षिण विधानसभा सीट पर 1,590 मतों से पीछे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान के अनुसार-

महायुति 99 सीटों (बीजेपी 50, शिवसेना 27, एनसीपी 22) पर आगे है. महा विकास अघाड़ी 39 सीटों (एनसीपी-एससीपी 14, कांग्रेस 13, शिवसेना (यूबीटी) 12) पर आगे चल रही है . अन्य और निर्दलीय 13 पर आगे चल रही है.

बारामती, महाराष्ट्र: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा से NCP उम्मीदवार अजीत पवार 15,382 वोटों से आगे चल रहे हैं. जिसके मद्देनजर उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े. महायुति ने राज्य में 145 सीटों (बीजेपी 118, शिवसेना 56, एनसीपी 37) के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.

वर्ली से आदित्य ठाकरे ने बनाई बढ़त

महाराष्ट्र की वर्ली सीट से उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने बढ़त बना रखी है. उन्होंने मिलिंद देवड़ा को पछाड़ रखा है.

रुझानों में महायुति को बहुमत

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं, जिसके लिए वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक राज्य में महायुति को बहुमत मिल गया है. हालांकि इसमें वक्त के साथ तब्दीली हो सकती है.

मतगणना पर कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल ने क्या कहा

मतगणना पर मुंबादेवी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल ने कहा, “ये केवल शुरुआती रुझान है… मुझे पूरा भरोसा है कि लोगों का जो समर्थन चुनाव प्रचार के दौरान मिला है, महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने जा रही है और महाविकास अघाड़ी का ही मुख्यमंत्री 2 से 4 दिन में इस प्रदेश को मिलने वाला है.”

यह भी पढ़ें :-  पाकिस्तान अगर आतंकवाद का समर्थन करता रहा तो तीन टुकड़ों में बंट सकता है: कठुआ की रैली में बोले सीएम योगी

एनसीपी के जयंत पाटिल भी आगे निकले

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष जयंत पाटिल इस्लामपुर विधानसभा सीट से पहले दौर की मतगणना के अंत में 691 मतों से आगे चल रहे हैं.

फडणवीस को  भी बढ़त

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं. फिलहाल महाराष्ट्र में महायुति ने बढ़त बना रखी है.

सीएम एकनाथ शिंदे को बढ़त

महाराष्ट्र की कोपरी पाचपाखाडी सीट से सीएम एकनाथ शिंदे आगे चल रहे हैं. 

येवला सीट से छगन भुजबल आगे

महाराष्ट्र की असम सीट से छगन भुजबल आगे चल रहे हैं. फिलहाल जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें महायुति का बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है. हालांकि जो रुझान आए हैं, वो बेहद ही शुरुआती है, इनमें वक्त के साथ बदलाव आते रहेंगे.

महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजें क्यों अहम

लोकसभा चुनावों में मिली असफलताओं के बाद हरियाणा विधानसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन से उत्साहित भाजपा महाराष्ट्र और झारखंड में निर्णायक जीत की उम्मीद कर रही है. महाराष्ट्र में पार्टी एनसीपी के अजित पवार गुट और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन में है. इस बीच, कांग्रेस और उसके इंडिया ब्लॉक सहयोगी झारखंड को बरकरार रखने और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन से सत्ता छीनने का दावा कर रहे हैं.

हमारी जीत निश्चित है…; शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “अभी शुरुआती रुझान आने शुरू होंगे, गिनती होगी. मुझे लगता है कि सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के आसपास तस्वीर साफ हो जाएगी. लेकिन यह बहुत स्पष्ट है कि महाराष्ट्र की जनता महाविकास अघाड़ी को विजयी बनाएगी और हमें एक बार फिर साधारण बहुमत के साथ सरकार बनाने का अवसर मिलेगा. जिस तरह से महाराष्ट्र ने 2.5 साल में भ्रष्टाचार, लूट और महिलाओं के खिलाफ अपराध, किसानों के मुद्दे देखे और जिस तरह से दिल्ली में सरकार चलाने की कोशिश की गई, महाराष्ट्र ने भी उसे देखा. हमारी जीत निश्चित है और मुझे विश्वास है कि जैसे ही परिणाम सामने आएंगे, हम सभी जश्न मनाएंगे.”

यह भी पढ़ें :-  अनिल विज, सावित्री जिंदल और श्रुति चौधरी... : हरियाणा की नायाब सरकार में ये 12 हो सकते हैं मंत्री

महाराष्ट्र के मौजूदा सत्ता पक्ष में सरकार भारतीय जनता पार्टी (BJP), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला शिवसेना का गुट और अजीत पवार के नेतृत्व वाला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल है. इसे महायुती गठबंधन कहा जाता है. विपक्ष में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT), शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस का गठबंधन है, जिसे महाविकास अघाड़ी (MVA) कहा जाता है. महायुती सिर्फ महाराष्ट्र में बना दलों का वह गठबंधन है जो एनडीए का हिस्सा है. एमवीए महाराष्ट्र में विपक्ष का वह गठबंधन जो इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) का हिस्सा है.  

पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए को 153, महाविकास अघाड़ी (MVA) को 126 और अन्य को 9 सीटें मिल सकती हैं.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button