रालोजपा ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को संसदीय बोर्ड का प्रमुख किया नियुक्त

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) ने चिराग पासवान से हाथ मिला चुकीं वीणा देवी के स्थान पर पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को संसदीय बोर्ड का प्रमुख बनाया है. रालोजपा ने एक बयान में तीन अन्य सांसदों, सिंह के भाई चंदन, महबूबा अली कैसर और पारस के भतीजे प्रिंस राज का समर्थन का दावा किया है, जो बोर्ड के सदस्य बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें
पारस के भतीजे चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली आरएलजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में आमने-सामने हैं. पारस को रामविलास द्वारा स्थापित पार्टी के छह में से पांच सांसदों का समर्थन मिला हुआ है, जबकि चिराग पासवान अपने पिता राम विलास पासवान की विरासत को आगे ले जाने के प्रयास कर रहे हैं.
अपने गुट के एकमात्र सांसद चिराग पासवान का मानना है कि उनके पिता के मुख्य समर्थक उनके साथ हैं. दोनों गुट भाजपा के सहयोगी हैं.
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)