देश
पंजाब में पटियाला के राजपुरा रोड पर थैले में मिला रॉकेट लॉन्चर
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/rfc3fcno_rocket_625x300_10_February_25.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
पटियाला:
पंजाब के पटियाला के राजपुरा रोड पर थैले में रॉकेट लॉन्चर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को रॉकेट लॉन्चर मिलने की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची. पुलिस ने रॉकेट लॉन्चर से भरे थैले को जब्त कर लिया है. आखिर ये रॉकेट लॉन्चर कहां से आए हैं और किसने इसे यहां रखा इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.