देश

रोहिणी धमाका मामला : सीआरपीएफ स्कूल में हुआ बड़ा छेद, FIR में हुए कई खुलासे

दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में रविवार सुबह हुए ब्लास्ट मामले में दर्ज की गई पुलिस की एफआईआर में खुलासा हुआ है कि धमाके की साइट से काफी मात्रा में सफेद पाउडर बिखरा हुआ मिला. जानकारी के मुताबिक यह धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ था और इस वजह से स्कूल की दीवार में एक बड़ा छेद भी हो गया है. 

धमाके की वजह से सीआरपीएफ स्कूल के दूसरी तरफ की दुकानों के शीशे के ग्लास टूट गए और साइनबोर्ड भी डैमेज हो गए. साथ ही कार के शीशे भी टूट गए. पुलिस ने पीसीआर को कॉल करने वाले शख्स से भी इस मामले में पूछताछ की. कॉलर ने बताया कि वो घर में सो रहा था जब जोरदार धमके की आवाज उसने सुनी और पुलिस PCR को कॉल किया था. क्राइम सीन का मुआयना करने के बाद एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. 

हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि किस तरह के एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल करके यह धमाका किया गया. धमाका रविवार सुबह लगभग 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ था लेकिन इस धमाके का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है. 

बता दें कि क्राइम सीन पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत एफएसएल रोहिणी, बीडीटी, एनडीआरएफ, एनएसजी और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची थी. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button