देश

Highway पर रोमांस! पहले बाइक पर फर्माया इश्क, अब कान पकड़कर मांग रहे माफी

कोटा में चलती बाइक पर अश्लील हरकत करने के आरोपी युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है.


नई दिल्ली:

हाल ही में नेशनल हाईवे (National Highway) पर तेज रफ्तार बाइक पर रोमांस (Romance) करते हुए युवक-युवती का एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें यह जोड़ा (Couple) बाइक पर आलिंगन में बंधा और किस करते हुए दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ और युवक-युवती की सार्वजनिक स्थल पर इस अश्लील हरकत (Obscene acts) की भारी निंदा की गई. यह घटना राजस्थान के कोटा में हुई थी तो कोटा (Kota) पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया. 

जब इस जोड़े को पुलिस ने हवालात में पहुंचा दिया तो उन्होंने अपनी आपत्तिजनक हरकत के लिए कान पकड़कर माफी मांगी.

एक्स पर एक यूजर मनोज शर्मा ने एक पोस्ट में जोड़े के बाइक पर रोमांस करते हुए और हवालात में माफी मांगते हुए वीडियो शेयर किए. उन्होंने पोस्ट में लिखा- आज इनकी वजह से खूब चर्चा में रहा कोटा राजस्थान. ये मोटरसाइकिल वाले सड़क छाप सड़क पर अश्लीलता फैलाने वाले लैला-मजनू, पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं.”

जोड़े के खिलाफ मामला दर्ज

नेशनल हाईवे पर चलती बाइक पर रोमांस करने वाले युवक-युवती को उनका वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्य करने पर इस जोड़े के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के अंतर्गत केस दर्ज किया है. 



बाइक के नंबर से युवक की हुई पहचान

यह भी पढ़ें :-  बजट से 10 दिन पहले क्यों कैद हो जाते हैं अधिकारी, क्या है इसके पीछे का 1950 वाला किस्सा?

इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपी युवक की पहचान की थी. पुलिस को पता चला कि युवक कोटा जिले के कैथून कस्बे का निवासी 25 साल का मोहम्मद वसीम है. पुलिस के मुताबिक युवती किसी अन्य स्थान की निवासी है. वे दोनों कोटा में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी हैं.  


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button