देश

छत पर स्विमिंग पूल, आलीशान कमरे… प्रदर्शनकारियों ने ढाका के जाबिर इंटरनैशनल होटल में लगाई आग, 24 जिंदा जले

बांग्लादेश के जशोर में जाबीर इंटरनेशनल होटल में भीड़ द्वारा आग लगाए जाने के बाद कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार को हटाए जाने के बाद देश में अशांति का माहौल बना हुआ है. 

पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद का है होटल

बता दें कि यह फाइव स्टार होटल पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद और जशोर जिला अवामी लीग के महासचिव शाहीन चकलादार का है. भीड़ ने इस होटल को उस वक्त निशाना बनाया जब वह यहां पर शाहीन चकलादार को ढूंढ रहे थे. जब गुस्साई भीड़ को चकलादार का पता नहीं चला तो उन्होंने आगजनी शुरू कर दी और इस वजह से आग लग गई और हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य घायल हो गए. 

धू-धू कर जल गया होटल और कई लोगों की गई जान

सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें होटल धू-धू कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है. आग की इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जाबीर इंटरनेशनल होटल को एक बेहद खूबसूरत होटल माना जाता है. यहां का इंडोर स्वीमिंग पूल टूरिस्ट को बहुत लुभाता था. वहीं इस होटल का इंटीरियल और कमरे भी बेहद शानदार थे. 

प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग कार्यालय भी जलाया

यह हिंसा पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की नेता शेख हसीना के इस्तीफे के विरोध में व्यापक विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा है. होटल पर हमले के अलावा, प्रदर्शनकारियों ने जिला अवामी लीग कार्यालय और शारशा और बेनापोल में तीन अन्य अवामी लीग नेताओं के आवासों को निशाना बनाया है.

यह भी पढ़ें :-  मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होना चाहता है बेटा अब्बास, परिवार इलाहाबाद HC में दाखिल करेगा पैरोल अर्जी

मृतकों में कई युवा और छात्र शामिल

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, जशोर के डिप्टी कमिश्नर अबरारुल इस्लाम ने आगजनी हमले के विवरण की पुष्टि की है. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि मृतकों में कई युवा और छात्र शामिल थे. 

यह भी पढ़ें : कट्टरपंथियों के हाथ जा रहा बांग्लादेश? क्या भारत के खिलाफ भी बढ़ेगी नफरत


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button