देश

RRB Calendar 2024: रेलवे में इस साल कब-कब होगी भर्ती परीक्षाएं, सामने आया कैलेंडर

नई दिल्ली:

Railway Recruitment Board Calendar 2024: रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी रिक्रूटमेंट कैलेंडर 2024 (RRB Recruitment Calendar 2024) जारी कर दिया है. कैलेंडर में इस साल होने वाली भर्तियों की जानकारी दी गई है. साथ ही बताया गया है कि किस पद पर कब परीक्षा होगी. आरआरबी रिक्रूटमेंट कैलेंडर के मुताबिक साल में चार बार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

रेलवे में कब होगी परीक्षा? 

यह भी पढ़ें

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की परीक्षा का आयोजन जनवरी से मार्च के बीच होगी. तकनीशियन की परीक्षा का आयोजन अप्रैल-जून में किया जाएगा. जुलाई-सितम्बर के बीच गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां- स्नातक (स्तर 4, 5 और 6), गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ – स्नातक (स्तर 2 और 3), जूनियर इंजीनियर, पैरामेडिकल श्रेणियां की परीक्षा होगी. अक्टूबर-दिसंबर के बीच स्तर 1, मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड केटेगरी का एग्जाम होगा.

इस लिंक पर जाकर चेक करें आरआरबी रिक्रूटमेंट कैलेंडर 2024

आप आरआरबी रिक्रूटमेंट कैलेंडर 2024 रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in, rrbajmer.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. लिंक पर जाकर आपको रिक्रूटमेंट कैलेंडर 2024 लिखा हुआ मिलेगा. जिसपर क्लिक करते ही आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी. वहीं नौकरी का नोटिफिकेशन अलग से जारी किया जाएगा. जिसमें आवेदन करने की प्रकिया से लेकर परीक्षा कब होगी ये सब जानकारी दी गई होगी.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button