देश

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 4 दिसंबर को इंदौर में RSS का विरोध-प्रदर्शन


इंदौर:

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में 4 दिसंबर को बड़ा विरोध-प्रदर्शन होने वाला है. इसमें इंदौर के आम नागरिकों और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की भी हिस्सेदारी रहेगी. 

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कट्टरपंथी लोग हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं और उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. कई मामलों में हत्याएं भी हो रही हैं. इसी को लेकर इंदौर के आरएसएस कार्यालय में संघ के अनुषांगिक संगठनों के अलावा भाजपा के नेता जमा हुए. बैठक में तय किया गया कि 4 दिसंबर को विरोध-प्रदर्शन किया जाए.

कार्यक्रम के संयोजक पंकज पवार ने संवाददाताओं को बताया कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. इसके विरोध में समस्त हिंदू समाज एक है. उसी को लेकर बैठक में तय किया गया है कि 4 दिसंबर को विरोध-प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग लालबाग पर इकट्ठा होंगे और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेगे.

भाजपा के जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 4 दिसंबर को इंदौर में प्रस्तावित आंदोलन-प्रदर्शन में महानगर के साथ ग्रामीण इलाकों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे. आंदोलन में सभी हिंदू समाज के प्रतिनिधियों के साथ संघ परिवार की विचारधारा के संगठन सम्मिलित हो रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो बर्ताव हो रहा है, वह चिंताजनक है. देश में अन्य देशों के साथ बांग्लादेश के लोग भी सुरक्षित तरीके से रहते हैं.

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार और हमले हो रहे हैं, मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इससे दुनिया भर के हिंदुओं में आक्रोश है. इसी आक्रोश को जाहिर करने के लिए 4 दिसंबर को विरोध स्वरूप आंदोलन प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें :-  बजट में दिल्ली का नहीं हुआ 'इंक्रिमेंट'! जानिए 1168 करोड़ मिलने से क्यों खफा आतिशी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button